Sunday, March 16, 2025

दो पक्षों में मारपीट, 17 लोग घायल

Share

भखरा गांव में होली के दौरान शनिवार को दो पक्षों में मारपीट हो गयी, जिसमें 17 लोग घायल हो गये.

सतगावां. भखरा गांव में होली के दौरान शनिवार को दो पक्षों में मारपीट हो गयी, जिसमें 17 लोग घायल हो गये. घायलों में 21 वर्षीय निगम कुमार, 76 वर्षीय भगवान दास, 18 वर्षीय आकाश कुमार, 45 वर्षीय पृथ्वी सिंह, 48 वर्षीय अधीर सिंह, 18 वर्षीय रिया कुमारी, 33 वर्षीय सरवन कुमार, 15 वर्षीय ज्योति कुमारी, 18 वर्षीय पलक कुमार, 40 वर्षीय विमला देवी, अधीर कुमार नारायण सिंह, 27 वर्षीय राहुल पासवान, 60 वर्षीय अरुण पासवान, 27 वर्षीय मुकेश पासवान, 30 वर्षीय कमलेश पासवान, 30 वर्षीय संदीप पासवान व दिनेश पासवान के नाम शामिल है.एक पक्ष ने बताया कि पटवन का पाइप लगाने को लेकर हुई विवाद में मारपीट हुई है. वहीं दूसरे पक्ष ने बताया कि होली खेलने के दौरान कपड़ा फाड़ने को लेकर हुई विवाद में मारपीट हुई है. थाना प्रभारी विजय गुप्ता व सीओ केशव प्रसाद चौधरी ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद मुकेश पासवान, आकाश कुमार, अभिषेक सिंह व रिया कुमारी को कोडरमा रेफर कर दिया गया. फिलहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. सीओ केशव प्रसाद चौधरी व थाना प्रभारी विजय गुप्ता द्वारा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ग्रामीणों को समझाने बुझाने प्रयास जारी था. विवाद को लेकर शांति समिति की बैठक बुलायी गयी.

मारपीट में युवक घायल

मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया निवासी मनोज मेहता ने नवलशाही थाना में आवेदन देकर गांव के ही भीमसेन मेहता पर मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. मनोज ने बताया कि शनिवार शाम साढ़े चार बजे भीमसेन मेहता अचानक उनके घर में घुसकर उनकी पत्नी सुमंती देवी व भाई की पत्नी सीमा देवी को डंडे से मारने लगा. साथ ही भद्दी-भद्दी गालियां दी. उसने उनके साथ भी मारपीट की, जिससे उनका दाहिना हाथ टूट गया. भीमसेन ने घर के बाहर खड़ा उनकी बोलेरो को भी डंडे से मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया. पीड़ित ने पूरे मामले को लेकर भीमसेन मेहता पर कानूनी करवाई करने की मांग की है.

Table of contents

Read more

Local News