Monday, April 28, 2025

दो पक्षों में मारपीट में मटिहानी मुखिया हुए घायल, मामला दर्ज

Share

प्रखंड की मटिहानी पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार गुप्ता व पंचायत के राजघाट गांव निवासी सुबोध शर्मा के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है.

बीकोठी. प्रखंड की मटिहानी पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार गुप्ता व पंचायत के राजघाट गांव निवासी सुबोध शर्मा के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में रघुवंशनगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन के आलोक में युक्तिसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. इस बाबत मुखिया प्रमोद कुमार गुप्ता द्वारा थाना में दिए आवेदन में बताया गया कि 27 अप्रैल को समय 9.50 बजे राजघाट वार्ड 7 निवासी सुबोध शर्मा मेरे दरवाजे पर गाली-गलौज करते हुएमोबाइल से मारने लगा.मोबाइल के वार से मेरे आंख के ऊपर का चमड़ा फट गया और मैं बेहोश हो गया. ग्रामीण मुझे इलाज के लिए पीएचसी लेकर आये. वहीं दूसरे पक्ष के सुबोध शर्मा की पत्नी रजनी देवी ने रघुवंशनगर थाना में आवेदन देकर मुखिया प्रमोद कुमार गुप्ता सहित तीन लोगों पर गाली-गलौज, मारपीट, सोने का चेन व पति से 25 हजार रुपये छीन लेने का आरोप लगाया है.

Table of contents

Read more

Local News