Friday, April 4, 2025

देसी कट्टा के साथ रील बनाने वाला युवक गिरफ्तार

Share

स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोशल मीडिया पर देसी कट्टा लहराते युवक की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया. युवक की पहचान थाना क्षेत्र के चंद्रसैना गांव निवासी दीपु दास के पुत्र कमलेश कुमार दास के रूप में की गयी है.

चोरौत. स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोशल मीडिया पर देसी कट्टा लहराते युवक की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया. युवक की पहचान थाना क्षेत्र के चंद्रसैना गांव निवासी दीपु दास के पुत्र कमलेश कुमार दास के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने बताया कि इंस्टाग्राम व सोशल मीडिया पर युवक द्वारा देसी कट्टा लहराते फोटो वायरल होने की जानकारी पर फोटो वायरल होने वाले आइडी की पहचान करते हुए उसकी गिरफ्तारी कर ली गयी. सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पिता व पुत्र को मारपीट कर जख्मी किया, प्राथमिकी

सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में बुधवार को आपसी विवाद को लेकर मारपीट में पिता व पुत्र जख्मी कर दिया. जख्मी की पहचान स्थानीय निवासी फेकन बैठा व अर्जुन कुमार के रूप में की गयी है. इस संबंध में जख्मी के पुत्र के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में ग्रामीण रामेश्वर राय उर्फ पंडितवा व कारी कुमार को आरोपी बनाया गया है. सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Read more

Local News