Thursday, March 6, 2025

देवघर में 115 पीडीएस की दुकानें संचालित हैं. आरोप है कि कई दुकानों में अनाज कम मात्रा में वितरित किया जाता है.

Share

PUBLIC DISTRIBUTION SYSTEM

देवघर: राज्य के पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने अपने क्षेत्र की जन वितरण प्रणाली में कुव्यवस्था को देख जिला प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी है. दरअसल जन वितरण प्रणाली की दुकानों में गरीबों को कम अनाज दिया जा रहा है. यह शिकायत पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह के पास पहुंची.

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि जब से वह चुनाव हारे हैं तब से सारठ विधानसभा क्षेत्र में माफिया राज शुरू हो गया है. गरीबों की थाली से अनाज छीना जा रहा है लेकिन स्थानीय विधायक को लोगों की परेशानी नहीं दिख रही है.

उन्होंने कहा कि एफसीआई गोदाम से आने वाले सरकारी अनाज गरीबों के बीच वितरण के लिए दिए जाते हैं. लेकिन सारठ विधानसभा क्षेत्र में गरीबों के अनाज की भी चोरी हो रही है और इस पर ना तो सरकारी अधिकारियों की नजर जा रही है और ना ही यहां के जनप्रतिनिधि की.

उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द पीडीएस की दुकानों में चल रही धांधली को समाप्त नहीं किया जाता है तो अपने क्षेत्र की जनता के साथ आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे.

PUBLIC DISTRIBUTION SYSTEM

बता दें कि जन वितरण प्रणाली में हो रही कुव्यवस्था पर लोगों की शिकायत लगातार देखने को मिल रही है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक रणधीर सिंह को इसकी शिकायत की. जिस पर रणधीर सिंह ने अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है और संबंधित मंत्री से मुलाकात कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का आश्वासन दिया है.

मालूम हो कि सारठ क्षेत्र में 115 पीडीएस की दुकाने संचालित हो रही हैं, जिसके माध्यम से क्षेत्र में बीपीएल कार्ड धारकों को सरकारी लाभ के तहत अनाज उपलब्ध कराया जाता है.

Read more

Local News