Friday, January 24, 2025

देवघर में आगजनी की घटना, मंत्री और डीसी ने पीड़ित दुकानदारों से की मुलाकात

Share

देवघर: जिला के मीना बाजार में हुए आगजनी की घटना को लेकर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लग रहा है. आगजनी में हुए नुकसान के बाद मंडी के सभी दुकानदार जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि मीणा बाजार के मंडी में सुरक्षा की चाक व्यवस्था को मजबूत रखी जाती तो ऐसी घटना नहीं होती.

इस घटना को लेकर दुकानदारों ने कहा कि कुछ दिन पहले भी कुछ सामाजिक तत्वों के द्वारा भीषण आगजनी की घटना का प्रयास किया गया था. लेकिन जिला प्रशासन ने उस वक्त किसी भी तरह के सुरक्षाकर्मियों की तैनाती नहीं की. जिसका नतीजा ये हुआ कि शुक्रवार को सामाजिक तत्वों ने भीषण अग्निकांड को अंजाम दे दिया.

सोमवार को दुकान का निरीक्षण करने पहुंचे देवघर डीसी विशाल सागर ने कहा निश्चित रूप से सुरक्षा एक बड़ा सवाल है. इसलिए उन्होंने देवघर के एसडीओ और अन्य पदाधिकारी को यह निर्देश दिया है कि मीना बाजार के सभी दुकानों के आसपास सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए जाएं ताकि किसी भी असामाजिक तत्वों पर निगरानी की जा सके.

वहीं उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों का भारी नुकसान हुआ है उन्हें हरसंभव मदद दी जाएगी. इसके अलावा सरकारी नियमावली के अनुसार मुआवजे के लिए पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दे दिए गए हैं.

वहीं मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने कहा कि जिन दुकानदारों का नुकसान हुआ है उन्हें सरकारी नियमावली के अनुसार मुआवजे दिए जाएंगे. इसको लेकर वह अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे चुके हैं. बता दें कि शुक्रवार देर रात को मीना बाजार के कई दुकानों में भयंकर आग लग गयी, जिसमें कई दुकानें खाक हो गयीं.

Read more

Local News