Wednesday, May 21, 2025

दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर सीएम ने दी श्रद्धांजलि, कार्यक्रम में भिड़े झामुमो कार्यकर्ता

Share

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के दिवंगत नेता और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के ज्येष्ठ पुत्र दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर झारखंड में कई कार्यक्रम हुए. मुख्य आयोजन राजधानी रांची के नामकुम स्थित दुर्गा सोरेन चौक पर हुआ. यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत झामुमो के तमाम बड़े नेता पहुंचे थे.

आज का दिन पार्टी (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के लिए महत्वपूर्ण दिन है. हमलोगों के लिए गर्व एवं सौभाग्य की बात है कि दुर्गा सोरेन जैसे जुझारू, कर्मठ और झारखंड के प्रति समर्पित कार्यकर्ता ने हमारी पार्टी का नेतृत्व किया. ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झामुमो नेता सह अपने बड़े भाई स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर नामकुम के लोवाडीह दुर्गा सोरेन चौक पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं. इससे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी सह विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन,राज्यसभा सांसद महुआ माजी, पार्टी के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य, बिनोद पांडेय सहित अन्य लोगों ने दुर्गा सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

महिला ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लगायी फरियाद

कार्यक्रम के दौरान एक महिला अपनी फरियाद लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास पहुंची. महिला ने मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर अपनी जमीन बचाने की गुहार लगायी. मुख्यमंत्री ने तत्काल उपस्थित अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिये.

Durga Soren Death Anniversary Hemant Soren Jmm Namkom Ranchi News

दुर्गा को श्रद्धांजिल देने नहीं पहुंचीं सीता सोरेन

स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पत्नी सह भाजपा नेता सीता सोरेन नहीं पहुंचीं. हालांकि, चर्चा है कि वह बाद में यहां जरूर आयेंगीं.

सीएम के जाने के बाद उलझे झामुमो कार्यकर्ता

कार्यक्रम में माल्यार्पण के बाद मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों के जाने के बाद प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए कार्यकर्ता आपस में उलझ गये. एक कार्यकर्ता प्रतिमा स्थल पर जूता पहनकर माल्यार्पण करने पहुंच गया. दूसरे कार्यकर्ता ने उसे जूते उतारने को कहा. इसी बात पर दोनों उलझ गये. उपस्थित लोगों ने दोनों को समझाकर शांत कराया.

Durga Soren Death Anniversary Hemant Soren Jmm Namkom Ranchi News Today

Table of contents

Read more

Local News