Saturday, March 22, 2025

दुमका में सरकारी भवन में बरामद शव के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. जिसमें चौंकाने वाले राज सामने आए हैं.

Share

दुमकाः जिला में 16 मार्च को शहर के खूंटा बांध स्थित एक सरकारी जर्जर भवन से बरामद हुए किशोर के शव के मामले का खुलासा नगर थाना की पुलिस ने कर दिया है. मृतक यश कुमार चौधरी गोड्डा जिला के सत्संग नगर का रहने वाला था. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दो नाबालिग छात्र को निरुद्ध किया है.

एसपी ने दी पूरी जानकारी

आज गुरुवार को पुलिस सभागार में दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने प्रेस वार्ता के माध्यम से तमाम बातें साझा कीं. एसपी ने बताया कि गोड्डा जिला का यश चौधरी 6 मार्च को अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए दुमका आया था. उसके दोस्त की बुआ का घर दुमका में है. वे लोग शहर घूमने निकले. जिसमें उसके साथ बुआ का लड़का भी था.

इसके बाद बाद में तीनों खूंटा बांध तालाब के सामने स्थित बंद पड़े एक जर्जर सरकारी भवन परिसर में पार्टी की. पार्टी के दौरान यश चौधरी ने गोड्डा से आए अपने दोस्त और उसके फुफेरे भाई को गाली दे दी. इस बात पर दोनों भड़क गए और पत्थर से वार कर यश को मौत के घाट उतार दिया. हत्या करने के बाद शव को सरकारी भवन के कमरे में छोड़कर भाग गए.

आरोपी में एक नौवीं तो दूसरा 11वीं का छात्र

गोड्डा के किशोर यश चौधरी की हत्या में निरूद्ध किये गए दोनों किशोर में एक नवमी और दूसरा 11वीं का छात्र है. दोनों ने बताया कि पार्टी के बाद उन्होंने नशीले पदार्थ का सेवन किया. नशे में आने के बाद यश चौधरी ने उनको गाली देना शुरू किया तो इस बात पर नाराज होकर दोनों ने उसकी पिटाई की, ईंट पत्थर से वार किया, जिससे वह मर गया.

आरोपी तक कैसे पहुंची पुलिस

16 मार्च को शव बरामद होने के दूसरे दिन पुलिस को पता चला कि गोड्डा का एक युवक कुछ दिन से लापता है. स्थानीय पुलिस ने गोड्डा पुलिस को सारी जानकारी दी. गोड्डा पुलिस ने लापता युवक के घरवालों को खोज निकाला. गोड्डा के राजेश चौधरी ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा यश 6 मार्च से लापता है वह अपने दोस्त के साथ दुमका गया था, उसके बाद से वापस नहीं आया.

पुलिस ने उसके दोस्त से पूछताछ की तो उसने सारा सच सामने ला दिया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दुमका शहर के हरनाकुंडी इलाके से उसके दोस्त को हिरासत में लेकर हत्याकांड का खुलासा कर दिया. यहां खास बात यह भी है कि यश 6 मार्च से ही लापता था लेकिन पिता राजेश ने थाना में कोई सूचना नहीं दी. 19 मार्च को गोडडा नगर थाना में बेटे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया.

गांजा के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार

आज दुमका पुलिस ने गांजा के कारोबार में लिप्त एक पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दरअसल मुफ्फसिल थाना प्रभारी सत्यम कुमार को सूचना मिली थी कि ग्राम मोरटंगा के एक दुकान में अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा की बिक्री की जा रही है. सूचना के सत्यापन के बाद दुमका एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ विजय कुमार महतो के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया.

Police caught two minor students in murder case in Dumka

इस छापामारी के क्रम में अनिल चौरसिया की किराना दुकान से 1600 ग्राम गांजा बरामद किया हुआ. जिसका मूल्य लगभग तीस हजार रुपये आंकी गई. इस कारोबार में संलिप्त दो लोगों अनिल चौरसिया (55 वर्ष) और अभिषेक चौरसिया (18 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया, ये दोनों आपस में पिता पुत्र हैं. इस संबंध में थाना कांड सं0-49/2025 दि0-20.03.2025 धारा-20 NDPS Act दर्ज किया गया है.

Read more

Local News