Monday, March 10, 2025

दुमका में सड़क दुर्घटना हुई है. इस हादसे में तीन युवक की मौत हो गयी है.

Share

Three youths died in road accident in Dumka

दुमकाः जिला में दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन युवकों ने जान गंवाई है. पहली सड़क दुर्घटना में मामा-भांजा की मौत हो गई है. वहीं दूसरी ओर मौसेरे भाई की शादी से लौट रहे बाइक सवार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें घटनास्थल पर ही उसकी जान चली गई.

मामा-भांजा की मौत

जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के फुलजोरी गांव के पास ऑटो रिक्शा और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ. मृतकों की पहचान सचिन मोसाद और ढालू संतरा के रूप में हुई है जबकि घायल अरविंद संतरा को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह है कि तीनों युवक रामगढ़ थाना क्षेत्र के ही कणहारा गांव के रहने वाले हैं और सुरजाहु पर्व का प्रसाद खाने अपने रिश्तेदार के घर हंसडीहा जा रहे थे. दोनों मृतक ढालू संतरा और सचिन मोसाद आपस में मामा भांजा हैं. पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मौसेरे भाई की शादी से लौट रहे युवक की मौत

वहीं एक अलग सड़क दुर्घटना में रविवार रात करीब एक बजे दीपक भंडारी नामक तीस वर्षीय युवक की मौत हो गई है. मृतक दीपक जामा थाना क्षेत्र के लकड़ापहाड़ी गांव का निवासी था और अपने मौसेरे के शादी में दुमका आया था. घर लौटने के क्रम में उसकी बाइक को पीछे से एक ट्रक ने ठोकर मार दी.

जिससे वह सड़क पर गिर गया, वह हेलमेट पहने हुए था पर उसी ट्रक ने उसकी कमर के नीचे कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दीपक की दो बच्चियां हैं. फिलहाल पुलिस तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Read more

Local News