- दुमकाः जिला स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्रा बिजली, पानी और अन्य समस्या को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. इधर कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि समस्या के समाधान का प्रयास किया जा रहा है.
दुमका स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के सैकड़ो छात्र-छात्रा आज धरने पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि कॉलेज परिसर स्थित हमारे छात्रावास में पानी और बिजली की विकट समस्या है. पिछले कई दिनों से मोटर खराब रहने की वजह से यह समस्या और गंभीर हो गई है. जहां तक पीने की पानी की बात है वह हमें खरीद कर लाना पड़ रहा है. इससे हमें काफी तकलीफ हो रही है. इसके साथ ही यहां बिजली की भी काफी समस्या है. भवन में जो वायरिंग किया गया है उसमें हमेशा खराबी रहती है.
धरने पर बैठे छात्र छात्राओं में काफी आक्रोश में नजर आया. उन्होंने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि हमारे ऊपर हो रहे इस अत्याचार को बंद किया जाए. झारखंड सरकार ने इस मेडिकल कॉलेज को चालू तो कर दिया है पर आधारभूत संरचना की काफी कमी है, जिस पर किसी का ध्यान नहीं. कॉलेज का लिफ्ट पिछले एक साल से अधिक समय से खराब है. इससे चार मंजिले में स्थित कमरे तक जाने में काफी परेशानी होती है. खास तौर पर जो निशक्त हैं उनके लिए तो यह समस्या काफी विकराल है.

छात्रों ने कहा हमने कॉलेज प्रबंधन को यह शिकायत लिखित और मौखिक रूप से दिया पर फंड की कमी बताकर सिर्फ हमें टाला जा रहा है. ऐसे में इसका सीधा असर हमारे पठन-पाठन कर पर पड़ रहा है. हम लोग इस समस्याओं में ही घिरे रहते हैं, ढंग से पढ़ाई नहीं हो पा रही है.
इस पूरे मामले पर हमने पीजेएमसीएच के प्रिंसिपल अरुण कुमार चौधरी, जो अभी अवकाश में हैं, उनसे फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को परेशानी तो हो रही है पर यह तकनीकी समस्या है जिसका समाधान किया जा रहा है. इसके लिए हमने स्वास्थ्य विभाग, रांची से पत्राचार भी किया है. साथ ही जहां जो फंड की कमी है, उसकी भी डिमांड की गयी है, उनकी समस्या जल्द दूर की जाएगी.