Saturday, April 19, 2025

दुमका में नाबालिग छात्रा का संदिग्ध हालत में शव मिला था. मामले में पीड़ित परिवार से बीजेपी नेताओं से मुलाकात की.

Share

दुमकाः जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के गांव में गुरुवार को एक 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा का शव एक गड्ढे में बरामद किया गया था. परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई थी. इसे लेकर शुक्रवार को भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मिला

उन्होंने घटना को हृदयविदारक बताते हुए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए आरोपियों को चिन्हित कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. इधर जिले के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा है कि मामले की गहनता के साथ जांच की जा रही है और जो भी आरोपी हैं उन्हें जल्द पकड़ा जाएगा.

भाजपा के जिलाध्यक्ष सहित कई नेता थे मौजूद

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद सुनील सोरेन के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. अंजुला मुर्मू सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि भाजपा इस दुख की घड़ी में न केवल उनके साथ खड़ी है, बल्कि दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने तक संघर्ष करेगी.

पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि एक मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी कर उसे मौत के घाट उतार देना मानवता को शर्मसार करता है. भाजपा सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाएगी और जब तक दोषियों को फांसी जैसी सजा नहीं मिलती, हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

इधर पांच दिन पूर्व दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात ई रिक्शा चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी.

एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए प्रशिक्षु आईपीएस डॉ. सैयद मुुस्तफा हासमी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया था. मिली सूचना, तकनीकी सहायता और सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया.

पूछताछ में उसने अपना नाम चंदन कुमार, लखीकुंडी गांव का निवासी बताया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ई रिक्शा को भी बरामद कर लिया है. चंदन का आपराधिक इतिहास रहा है. वह ऐसे ही मामले में जेल भी जा चुका है.

बता दें कि 14 अप्रैल को मुफस्सिल थाना प्रभारी को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि ई रिक्शा चालक के द्वारा एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. महिला ने बताया था कि एक ई रिक्शा में बैठ वह अपने घर जा रही थी, पर वह एकांत जगह में लेकर चला गया. चालक ने ही उसके साथ दुष्कर्म किया है.

Read more

Local News