Friday, January 24, 2025

दुमका में केंद्रीय राज्यमंत्री सत्यपाल सिंह बघेल, कहा- भाजपा का संकल्प है कि हम संविधान की रक्षा करेंगे 

Share

दुमकाः भारतीय जनता पार्टी दुमका द्वारा संविधान गौरव अभियान के तहत संविधान गोष्ठी का आयोजन अग्रसेन भवन में संपन्न हुआ. इसमें मुख्य वक्ता के रूप में भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह बघेल ने शिरकत की.

सोमवार को झारखंड की उपराजधानी दुमका में संविधान गोष्ठी में केंद्रीय राज्यमंत्री सत्यपाल सिंह बघेल ने लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि यह हमारे लोकतंत्र की आत्मा और राष्ट्र के विकास का मूल आधार है.

उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के योगदान को नमन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार संविधान की मूल भावना को सशक्त करने और हर नागरिक को समान अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है. आज कुछ दल संविधान का नाम लेकर समाज को बांटने और तुष्टिकरण की राजनीति करने में जुटे हैं. लेकिन भाजपा का संकल्प है कि हम संविधान की रक्षा करेंगे और इसे जन-जन तक पहुंचाएंगे.

भाजपा विधायक देवेंद्र कुंवर सहित कई नेता रहे मौजूद

इस अवसर पर जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर, पूर्व सांसद सुनील सोरेन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे. इस गोष्ठी में उपस्थित सबों ने संविधान की गरिमा बनाए रखने और राष्ट्रहित में भाजपा के मिशन को मजबूत करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर वक्ताओं ने संविधान के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि भारत के प्रत्येक नागरिक की स्वतंत्रता, समानता और न्याय का आधार है.

बाबा साहब के सपनों को किया जा रहा साकार

इस मौके पर दुमका के जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर ने कहा कि संविधान भारत की आत्मा है और भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को साकार कर रही है. कांग्रेस और झामुमो की सरकार अपने स्वार्थ के लिए संविधान की भावना को कुचल रही है. लेकिन भाजपा हर नागरिक के अधिकारों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है. जबकि पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने में लगी है. भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद ने झारखंड को गर्त में डाल दिया है. भाजपा ही एकमात्र विकल्प है, जो संविधान की रक्षा कर सकती है और संथाल परगना के विकास को गति दे सकती है.

Read more

Local News