Monday, February 24, 2025

दुमका में अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है.

Share

Accident in Dumka

दुमका : दुमका में आज अलग-अलग तीन घटना में तीन की मौत हो गई. दो व्यक्तियों की जान सड़क दुर्घटना में गई तो मां के साथ तालाब में नहाने गये पुत्र की मौत डूबने से हो गई. पहली घटना दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आमझरी मोड़ के पास हुई. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक सुदामा सोनार आभूषण व्यवसायी था. सुदामा सोनार की भुरकुंडा गांव के पास एक सोने-चांदी का दुकान है. वे अपने भांजे के साथ अपने घर शिकारीपाड़ा थाना अंतर्गत ढाका जा रहे थे. इसी बीच बाइक में एक अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. घटना में दोनों मामा और भांजा गंभीर रुप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की सहायता से मुफस्सिल थाना की पुलिस ने उसे उठाकर इलाज के लिए पीजेएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान सुदामा सोनार की मौत हो गई, जबकि भांजे का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

राशन लेकर घर जा रहे वृद्ध को वाहन ने कुचला

जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के मटकरा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान जयपुर गांव निवासी नटवा मरांडी के रूप में की गई है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि नटवा मरांडी जनवितरण प्रणाली की दुकान से सामान लेकर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान वह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. नगर थाना की पुलिस ने मृतक के परिजनों का फर्द बयान लिया और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया. इधर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.

तालाब में नहाने के दौरान 12 वर्षीय बालक के डूबने से हुई मौत

दुमका के मुफस्सिल थाना के मंझियारा गांव के एक तालाब में नहाने के दौरान 12 वर्षीय बालक के डूबने से मौत हो गई. बालक रमेश मंडल अपनी मां के साथ तालाब गया था. तालाब में मां कपड़ा धोने में व्यस्त हो गई थी. मां की आंख ओझल होते ही बालक ने तालाब में छलांग लगा दिया. तालाब में पानी गहरा था. वह तालाब में डूबने लगा. मां ने अपने डूबते हुए बेटे को बचाने की काफी कोशिश की, पर वह नहीं बचा पायी. तालाब में और कोई नहीं था. वह चिल्लाई पर समय पर कोई पहुंच नहीं पाया. काफी शोरगुल के बाद लोग जुटे और तालाब से बालक को किसी तरह से निकाला गया, पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

मां एवं परिजन बालक के जीवित होने की आस में तुरंत पीजेएमसीएच लेकर पहुंचे, पर चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची, पर उसकी मां ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों से लिखित आवेदन लेकर शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही भेज दिया.

Table of contents

Read more

Local News