दुमका-पटना एक्सप्रेस शनिवार को देरी से चलेगी। भागलपुर-जमालपुर रेल मार्ग पर निर्माण कार्य के चलते यह ट्रेन पांच घंटे लेट होगी। इसके प्रभाव से धनबाद आने वाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस भी प्रभावित होगी और अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंचेगी। रेलवे का कहना है कि अन्य ट्रेनों का समय पालन सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है
धनबाद। पटना से दुमका जानेवाली एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को देर से चलेगी। वापसी में दुमका से पटना के बीच चलने वली ट्रेन भी विलंब से चलेगी। इन ट्रेनों के विलंब से चलने से धनबाद आनेवाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस भी शनिवार की रात देर से चलेगी।
पूर्व रेलवे से जारी सूचना में बताया गया कि मालदा रेल मंडल के भागलपुर-जमालपुर रेल मार्ग के रतनपुर स्टेशन पर लिमिटेड हाईट सबवे अंडरपास निर्माण को लेकर सुबह 9:15 से शाम 4:15 तक सात घंटे का ट्रैफिक ब्लाक लिया जाएगा। इस वजह से कई ट्रेनें प्रभावित होंगी।
13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस पटना से सुबह 6:40 के बदले पांच घंटे विलंब से रवाना होगी। वापसी में 13333 दुमका-पटना एक्सप्रेस दोपहर 2:10 के बदले पांच घंटे विलंब से शाम 7:10 पर चलेगी। इस ट्रेन के रात नौ बजे के बदले देर रात दो बजे के बाद पटना पहुंचने की संभावना है।
गंगा-दामोदर एक्सप्रेस के रैक से ही पटना-दुमका एक्सप्रेस चलती है। पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस के लेट चलने से गंगा-दामोदर एक्सप्रेस भी देर से रवाना होगी।
इससे पहले, 10 मई को मालदा रेल मंडल के मसूदन-अभयपुर के बीच सबवे निर्माण के कारण पटना-दुमका व दुमका-पटना एक्सप्रेस पांच घंटे विलंब से चली थी। इस ट्रेन के विलंब से पहुंचने से रात 11:20 के स्थान पर गंगा-दामोदर एक्सप्रेस अगले दिन सुबह 8:33 पर पटना से खुल कर दोपहर 1:46 पर धनबाद पहुंची थी।
रेलवे का दावा एक से 14 मई तक गंगा-दामोदर एक्सप्रेस का समयपालन 90 प्रतिशत
दूसरी ओर, रेलवे का कहना है कि धनबाद-पटना-धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस की अप्रैल माह में औसत समयपालन लगभग 97 प्रतिशत रहा है। एक से 14 मई तक इस ट्रेन का समय पालन लगभग 90 प्रतिशत रहा। अन्य ट्रेनों के समयपालन का भी प्रयास जारी है।