Thursday, April 3, 2025

दिशा सालियान मौत मामले की दूसरी बेंच में होगी सुनवाई, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिया फैसला

Share

दिशा सालियान मामले की बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई . रजिस्ट्री को उचित बेंच के सामने मामला रखने के निर्देश.

मुंबई: दिशा सालियान मौत मामले की सुनवाई बॉम्बे हाईकोर्ट की दूसरी बेंच के सामने होगी. दरअसल बुधवार को यह मामला बॉम्बे हाईकोर्ट में जस्टिस रेवती मोहिते-डेरे और जस्टिस नीला गोखले की बेंच के समक्ष सुनवाई के लिए आया था. उस समय दिशा के पिता सतीश सालियान के वकील नीलेश ओझा ने तर्क दिया कि हाईकोर्ट के रोस्टर के अनुसार इस मामले को दूसरी बेंच के समक्ष आना चाहिए था और याचिका इस बेंच के समक्ष गलत तरीके से आई है.

वकील नीलेश ओझा ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों से संबंधित याचिका जस्टिस सारंग कोतवाल और जस्टिस श्रीराम मोदक की बेंच के समक्ष थी. इस पर हाईकोर्ट ने रजिस्ट्री को निर्देश दिया कि वह मामले को उचित बेंच के समक्ष रखे. उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमने अपनी याचिका में एक अतिरिक्त हलफनामा भी संलग्न किया है, इसलिए हमारा मामला कोर्ट के सामने मजबूती से सामने होगा.

एडवोकेट नीलेश ओझा ने बताया कि इस याचिका पर तुरंत जस्टिस सारंग कोतवाल की पीठ के समक्ष सुनवाई करने का प्रयास किया जाएगा. दिशा सालियान की मौत 8 जून साल 2020 में हुई थी. उस समय पुलिस ने कहा था कि मामला आत्महत्या का है. दिशा के माता-पिता ने भी कहा कि उन्हें उस समय किसी पर शक नहीं था. हालांकि, अब दिशा के पिता ने एक याचिका दायर की है और मामले की फिर से जांच, सीबीआई जांच और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की गिरफ्तारी जैसी कई मांगें की हैं.

दिशा सालियान के पिता खुद आज सुनवाई के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में मौजूद थे. उन्होंने एक याचिका दायर की है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि दिशा की मौत के लिए शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे जिम्मेदार हैं. राशिद खान पठान ने इससे पहले दिशा की मौत को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. वकील नीलेश ओझा ने पीठ से अनुरोध किया कि सतीश सालियान की आपराधिक रिट याचिका को उस याचिका के साथ संलग्न किया जाए.

DISHA SALIAN DEATH CASE

Read more

Local News