होली के मौके पर घर आने वाले लोगों को सीट की समस्या न हो. इसके लिए रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है.
होली के मौके पर राजधानी दिल्ली से यूपी-बिहार आने वाले लोगों को भारतीय रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे ने होली के मौके पर स्पेशल ट्रेनों के संचलान का ऐलान किया है. पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने गुरुवार को बताया कि होली पर्व पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इसके अलावा आनंद विहार से राजगीर और अन्य शहरों के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है.

नई दिल्ली से पटना जंक्शन पहुंचेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
सरस्वती चंद्र ने गुरुवार को बताया कि नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल (02436-02435) 08 मार्च से 20 मार्च तक (सोमवार को छोड़कर) नई दिल्ली से सुबह 08:30 बजे खुलेगी और उसी दिन रात 10:30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 09 मार्च से 21 मार्च तक (मंगलवार को छोड़कर) सुबह 05:30 बजे पटना से प्रस्थान कर उसी दिन रात 8:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. होली से पहले यूपी-बिहार आने वाले लोगों और पर्व के बाद वापस काम पर लौटने वालों की सुविधा के लिए ये TRAIN चलाई जाएंगी.
7 मार्च से 17 मार्च तक चलेगी दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल
उन्होंने कहा कि दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (04062-04061) 07 मार्च से 17 मार्च तक प्रतिदिन रात 23:55 बजे दिल्ली से खुलेगी और अगले दिन शाम 4 बजकर 40 मिनट पर पटना पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 7 मार्च से 18 मार्च तक प्रतिदिन पटना से शाम 5:50 बजे खुलेगी और अगले दिन 10:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल का ऐलान
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (04070-04069) 7, 11, 14 और 18 मार्च को दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रात 12 बजकर 20 मिनट पर खुलेगी और उसी दिन शाम 7:50 बजे राजगीर पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि वापसी में यह ट्रेन 7, 11, 14 और 18 मार्च को रात 11:30 बजे राजगीर से खुलेगी और अगले दिन शाम 7 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. इसके अलावा भी कुछ अन्य ट्रेनें बिहार के लिए चलाई जा रही हैं