Monday, January 27, 2025

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर 8 साल में पहली बार इतना गर्म रहा मौसम, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Share

नई दिल्ली: दिल्ली में बीते आठ साल में पहली बार गणतंत्र दिवस पर मौसम सबसे गर्म रहा. सोमवार सुबह 7 बजे दिल्ली का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो रविवार सुबह के मुकाबले 1 डिग्री सेल्सियस कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को कुछ इलाकों में धुंध देखा जा सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.

इससे पहले रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार, 28 जनवरी से एक नए पश्चिमी विक्षोभ से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और वृद्धि हो सकती है. सप्ताहांत तक न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सोमवार सुबह 6:30 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 242 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 166, गुरुग्राम में 205, ग्रेटर नोएडा में 152, गाजियाबाद में 128, नोएडा में एक्यूआई 122 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो शादीपुर में 260, सिरी फोर्ट में 237, सोनिया विहार में 214, विवेक विहार में 273, वजीरपुर में 289, रोहिणी में 284, आरके पुरम में 230, पूसा में 228, पंजाबी बाग में 267, ओखला फेज 2 में 223, पटपड़गंज में 237, नेहरू नगर में 268, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 222, मंदिर मार्ग में 218, मुंडका में 262, डीटीयू में 240, द्वारका सेक्टर 8 में 238, आईटीओ में 215, जहांगीरपुरी में 297, अलीपुर में 275, अशोक विहार में 264, बवाना में 298 और चांदनी चौक में एक्यूआई 244 दर्ज किया गया.

Read more

Local News