Sunday, May 18, 2025

दिल्ली और गुजरात में आज होगा मुकाबला, जानिए क्या बारिश फेरेगी मैच पर पानी

Share

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स मैच से पहले पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़ों के साथ दोनों टीमों के अहम खिलाड़ियों के बारे में जानें.

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 60वां मैच में आज यानी 18 मई (रविवार) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को अगर प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो उसे हर हाल में ये मैच जीतना होगा. तो वहीं शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस भी इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में अपनी सीट पक्की करना चाहेगी.

इन दोनों टीमों के बीच इस सीजन की पहली टक्कर 19 अप्रैल को आईपीएल 2025 के 35वें मैच में हुई थी जहां गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया था. अब दिल्ली अपने घर में गुजरात से उस हार का बदला लेना चाहेगी.

इस समय दिल्ली कैपिटल्स की टीम के 11 मैचों में 6 जीत, 4 हार और 1 बेनतीजा मैच के साथ 13 अंक है. दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है. तो वहीं गुजरात टाइटंस की टीम 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार के साथ 16 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं.

दिल्ली और गुजरात के हेड टू हेड आंकड़े
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला नजर आ रहा है. दरअसल, इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दिल्ली और गुजरात की टीमों ने 3-3 मैच जीते हैं. अब इस मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें एक दूसरे पर बढ़त हासिल करना चाहेंगी.

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रनों से भरपूर है. इस मैदान की छोटी बाउंड्री होने का फायदा बल्लेबाज अक्सर उठाते हुए नजर आते हैं. मैदान की आउटफील्ड काफी तेज है. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है. यहां नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों और पुरानी गेंद से स्पिनर्स को भी मदद प्राप्त होती है. इस मैदान पर आईपीएल के अब तक 94 मैच खेले गए हैं जिसमें से 46 मैच पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम और 47 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं.

कैसा रहेगा दिल्ली के मौसम का मिजाज
इस मैच में बारिश होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का तापमान रविवार को तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. शाम को मैच के समय तेज हवाएं चलने की उम्मीद है जिससे फैंस को गर्मी से राहत मिलेगी. इस मैच के दौरान बारिश होने का अनुमान नहीं हैं. ऐसे में दर्शकों को पूरा एक्शन देखने को मिल सकता है.

दिल्ली और गुजरात के अहम खिलाड़ी
इस मैच में गुजरात के लिए शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. शुभमन गिल ने 508 और सुदर्शन ने 509 रन बनाए हैं. टीम के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 20 और गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 15 विकेट और बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर 14 विकेट हासिल किए हैं.

दिल्ली को इस मैच में बल्ले के साथ के एल राहुल से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. उनके अलावा अभिषेक पोरेल भी योगदान दे सकते हैं. राहुल ने 142.16 की स्ट्राइक रेट से 9 पारियों में 381 रन बनाए हैं. अभिषेक पोरेल ने 11 मैचों में 265 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 11 मैचों में 12 विकेट हासिल किए हैं.

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग-11

गुजरात – शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

इम्पैक्ट प्लेयर: अरशद खान

दिल्ली – फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा.

इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार

Read more

Local News