Tuesday, May 20, 2025

दहेज के लिए नव विवाहिता की हत्या का आरोप एयरफोर्स के जवान पर लगा है.

Share

गिरिडीहः दहेज के लिए नव विवाहिता की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. मृतका के पिता के द्वारा यह आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया गया है. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है और लाश उनके परिजनों को सौंप दिया है.

इस मामले में मृतका के पिता हजारीबाग के लाखे निवासी किशोर कुमार गुप्ता ने दहेज हत्या की प्रथमिकी दर्ज करवायी है. प्राथमिकी में मृतका रिशा कुमारी के पति रवि कुमार मंडल (एयरफोर्स का जवान), ससुर धनुषधारी मंडल, सास सूरजी देवी, समेत अन्य रिश्तेदार अशोक मंडल और किरण देवी पर बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है.

शादी के दो महीना बाद से ही शुरू हो गया डिमांड

परिजनों की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 22 नवंबर 24 को हिन्दू रीति के तहत अलगडीहा निवासी रवि कुमार मंडल के साथ रिशा कुमारी का विवाह संपन्न हुआ. शादी के दो महीने बाद ही पति के द्वारा बुलेट, जेठ और जेठानी के द्वारा घर बनाने के लिए हजारीबाग में दो कट्ठा जमीन एवं सास-ससुर के द्वारा पांच लाख रुपए नकद की मांग की जाने लगी.

ससुराल वालों की मांग पूरा न करने पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. आवेदन में यह भी कहा है कि शादी के समय 18 लाख रुपए नकद एवं लाखों रुपए की सामग्रियां ससुराल वालों को दिया गया था. 19 मई को रात्रि में साजिश के तहत आरोपियों ने रिशा कुमारी की हत्या कर दी और फोन कर सूचना दी गई कि रिशा ने आत्महत्या कर ली है. साथ ही शव को बगोदर सीएचसी में छोड़कर सभी फरार हो गये.

पति और सास-ससुर गए जेल

रिशा कुमारी के पति रवि कुमार मंडल एयरफोर्स में नियुक्त हैं और वह दिल्ली में पोस्टेड हैं. बताया जाता है कि घटना के समय वह दिल्ली में ही थे. घटना की सूचना मिलने पर वह मंगलवार को सुबह गांव पहुंचे. इधर पुलिस ने मृतका के पति, ससुर और सास को गिरफ्तार कर लिया.

इस घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ धनंजय राम भी बगोदर थाना पहुंचे और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की. इस दौरान मृतका के पति और ससुराल के अन्य सदस्य कहना है कि रिशा कुमारी ने आत्महत्या की है.

अस्पताल में तोड़फोड़ की कोशिश

रिशा कुमारी का शव सोमवार को रात में उसके ससुराल वालों ने बगोदर सीएचसी में लाकर छोड़ दिया और फिर सभी फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर मायके वाले रात्रि में बगोदर सीएचसी पहुंचे. शव को छोड़कर ससुराल वालों के फरार होने पर आपत्ति जताई. इसके विरोध में अस्पताल में काफी हो-हल्ला भी किया.

इसको लेकर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनय कुमार ने बताया कि तोड़फोड़ की कोशिश की गई थी मगर सुरक्षा बलों के तैनात रहने से तोड़फोड़ नहीं कर पाये. ड्यूटी पर तैनात डॉ. युनूस एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. सुरक्षा बलों के नहीं रहने से मारपीट की संभावना बनी हुई थी. दूसरी ओर अस्पताल में हंगामा किए जाने की सूचना मिलने पर बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव दल-बल के साथ पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और पोस्टमार्टम के लिए शव को गिरिडीह भेज दिया गया.

एयरफोर्स के जवान रवि कुमार मंडल और उनके घरवालों के खिलाफ दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में रवि और उसके माता पिता को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा भेज दिया गया है.

Read more

Local News