Thursday, May 15, 2025

दहेज के दबाव में विवाहिता फंदा लगा की आत्महत्या

Share

दिनारा थाना क्षेत्र के भैंसड़ा गांव की घटना

दिनारा़ थाना क्षेत्र के भैंसड़ा गांव में एक विवाहिता ने दहेज के दबाव में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली़ घटना के खिलाफ मृतिका की मां के बयान पर दिनारा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ मृतिका भैंसड़ा निवासी विक्की चौधरी की पत्नी पूनम देवी बतायी जाती है. वर्ष 2023 में भोजपुर जिले के कोकिला गांव में हरेंद्र चौधरी के पुत्री से शादी हुई थी. दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि मृतिका की मां संगीता देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उक्त आवेदन के आलोक में कहा गया है कि दहेज की मांग कर मेरी पुत्री के साथ हमेशा मारपीट की जाती थी. और अंत में दहेज की मां पर उसने फंदा लगाकर बीते दिन बुधवार को आत्महत्या कर ली. इस संदर्भ में मृतिका के पति विक्की चौधरी व सास चंदा देवी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है.

Table of contents

Read more

Local News