Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले के लहेरियासराय बस स्टैंड पर नशेड़ियों के दो गुटों के बीच बीच-बचाव करना पुलिस को महंगा पड़ गया. हंगामा रोकने गए ट्रेनी एसआई पीयूष कुमार और अंकुर पासवान पर नशेड़ियों ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें दोनों घायल हो गए. दोनों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
बीच बचाव करने गए SI को मारा चाकू
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लहेरियासराय बस स्टैंड पर नशाखोरों के दो गुटों के बीच मारपीट में चाकूबाजी की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद लहेरियासराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गुटों के बीच हो रही मारपीट को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान नशाखोरों ने प्रशिक्षु एसआई पीयूष कुमार और अंकुर पासवान को चाकू मारकर घायल कर दिया.
हिरासत में लिए गए दो आरोपी
पुलिस ने मौके से हमले के लिए इस्तेमाल किए गए चाकू बरामद कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. फिलहाल पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिए गए दोनों बदमाश बलभद्रपुर मोहल्ले के रहने वाले हैं.
क्या बोले थाना प्रभारी
इस संबंध में लहेरियासराय थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि लहेरियासराय बस स्टैंड पर दो गुटों के बीच मारपीट की मिली सूचना पर पुलिस को वहां भेजा गया था. दोनों गुटों के बीच-बचाव करने गए प्रशिक्षु एसआई पीयूष कुमार को चाकू मार दिया गया. घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वहीं हिरासत में लिए गए दो आरोपी सिंधु चौधरी और संस्कार कश्यप से पूछताछ की जा रही है.