भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी के न्योता दिया और फिर अपनी शानदार गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका को 270 रनों पर ही रोक दिया. भारत को मैच और सीरीज जीतने के लिए 271 रन बनाने होंगे.
जहां दोनों देशों के लिए ये मैच करो या मरो जैसा है वहीं भारत के लिए इस मैच को जीतकर 41 साला रिकॉर्ड को टूटने से बचाने की भी चुनौती है. क्योंकि भारतीय टीम 41 सालों से अपने घर में किसी भी मेहमान टीम से टेस्ट और वनडे दोनों नहीं हारी है.
डी कॉक ने शतक जड़कर हासिल की बड़ी उपलब्धि
तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डी कॉक ने शानदार शतक जड़ा और 89 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 106 रनों की पारी खेली. ये भारत के खिलाफ उनकी 7वीं वनडे सेंचुरी थी. जिसके साथ वो भारत के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
डी कॉक के अलावा कप्तान बावुमा ने 48 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका और पूरी टीम 47.5 ओवर में 270 पर ही सिमट गई. भारत की तरफ से कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा सबसे सफल गेंदबाज रहे, दोनों ने 4-4 विकेट लिए, जबकि जडेजा और अर्शदीप को एक-एक विकेट मिला.
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
- क्विंटन डी कॉक – 7 शतक (23 पारियां)
- सनथ जयसूर्या – 7 शतक (85 पारियां)
- एबी डिविलियर्स – 6 शतक (32 पारियां)
- रिकी पोंटिंग – 6 शतक (59 पारियां)
- कुमार संगकारा – 6 शतक (71 पारियां)
32 साल के डी कॉक ने यह मुकाम तेजी से हासिल किया, क्योंकि उन्होंने सिर्फ 23 पारियां लीं, जबकि श्रीलंका के पूर्व ओपनर ने 85 पारियां ली थीं. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत में मेहमान बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा सात शतक बनाने के एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल(कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI: रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक(विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा(कप्तान), मैथ्यू ब्रीत्जके, एडेन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन


