पलामू: बिहार से संबंध रखने वाले एक गिरोह के सदस्य को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी गोलीकांड को बिहार के गिरोह ने अंजाम दिया था. जिसमें गोलीकांड से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.
दरअसल पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र में शनिवार रात 9 बजे के करीब अपराधियों ने राम सिंह कुशवाह और उनकी पत्नी बबीता देवी को घर में घुसकर गोली मार दी. दोनों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जहां बबीता देवी की मौत हो गई. वहीं दूसरी तरफ घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया.
बिहार के गया का रहने वाला है आरोपी
पकड़ा गया आरोपी रोशन पासवान बिहार के गया के टेकारी का रहने वाला है. आरोपी को ग्रामीणों ने रविवार की सुबह तीन बजे तक बंधक बनाए रखा. ग्रामीणों ने घटनास्थल पर आला अधिकारियों को आरोपी के पकड़े जाने की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद डीएसपी राजेश कुमार और बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.
राजा पासवान के कहने पर दिया गोलीकांड की घटना को अंजाम
स्थानीय ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के सौंपने से पहले पूछताछ की थी. भीड़ में रोशन ने घटना के बारे में सभी को जानकारी दी. रोशन ने भीड़ को बताया कि गया के रहने वाले राजा पासवान के कहने पर गोलीकांड को अंजाम दिया गया है. इधर मृतका बबीता देवी के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि पूरे मामले में कजरी के रहने वाले पान सिंह, गया के रहने रोशन पासवान, राजा पासवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस ने रोशन पासवान और पाना सिंह को गिरफ्तार किया है.
पूरे परिवार की हत्या करना चाहते थे आरोपी
भीड़ के समाने आरोपी रोशन पासवान ने कहा कि राजा पासवान के कहने पर ही पूरी घटना को अंजाम दिया गया है. राजा पासवान ने पूरे परिवार को गोली मारने को कहा था. 60 हजार रुपए घटना को अंजाम देने के लिए बोला गया था.