Thursday, May 1, 2025

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में हुई थी राजदीप की हत्या, दोस्त ही बना हत्यारा

Share

Bihar Crime: त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग व पूर्व के रंजिश में दोस्त मुकेश कुमार व बैजू राय ने मिलकर अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. हत्याकांड का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि बीते 27 अप्रैल को राजदीप उर्फ मुन्ना की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दिया गया था.

गायघाट थाना क्षेत्र के एनएच 27 से सटे बकेया नदी किनारे हुए गला रेतकर राजदीप उर्फ मुन्ना (21) की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग व पूर्व के रंजिश में दोस्त मुकेश कुमार व बैजू राय ने मिलकर इस निर्मम हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. वैज्ञानिक व टेक्निकल इनपुट के आधार पर पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त खून से सनी चाकू को भी जब्त किया गया है. ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की है. इस दौरान उन्होंने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

मां चलाती है चाय- नाश्ते की दुकान

हत्याकांड का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि बीते 27 अप्रैल को राजदीप उर्फ मुन्ना की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दिया गया था. वह पियर थाना के गोविंदपुर छपरा गांव का रहने वाला था. गायघाट पुराने थाना के पास अपने ननिहाल में रहकर स्नातक की पढाई करता था. उसकी मां पुराने थाना चौक के पास चाय- नाश्ते की दुकान चलाती है. निर्मम हत्या की घटना को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन किया था. पुलिस ने वैज्ञानिक व मैनुअल इनपुट के आधार पर दोनों आरोपी गायघाट थाना के महुआरा निवासी मुकेश कुमार व बैजू राय को गिरफ्तार कर लिया है. 

लड़के का चल रहा था प्रेम-प्रसंग: पुलिस 

ग्रामीण एसपी ने बताया कि मुकेश कुमार का पिछले पांच साल से एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. हाल के दिनों में राजदीप उर्फ मुन्ना से उस लड़की की नजदीकी बढ़ गयी थी. यह मुकेश को खटक रहा था. उसने कई बार राजदीप को धमकाया भी. जब वह नहीं माना तो उसके पुराने दुश्मन बैजू राय के साथ मिलकर राजदीप की हत्या की साजिश रच दी. बैजू राय गांव में आये दिन कुछ न कुछ गलत काम करता था. राजदीप इसकी शिकायत पुलिस में करने की उसको धमकी देता था. इसी के कारण मुकेश का राजदीप की हत्या में साथ दिया. उसके मोबाइल पर कॉल करके घर से बुलाया. फिर, सुनसान जगह पर ले जाकर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गयी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Table of contents

Read more

Local News