मुजफ्फरपुर जिला पुलिस ने अपराध पर नकेल कसने के लिए जिले में सक्रिय करीब 110 अपराधियों की लिस्ट तैयार की है. इस लिस्ट में शामिल सभी अपराधियों की संपत्ति जब्त की जाएगी. इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अब तक चार अपराधियों के खिलाफ संपत्ति जब्त करने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया जा चुका है. पढ़ें पूरी खबर…
बिहार के मुजफ्फरपुर में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आती रहती हैं. अब इसपर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस ने एक अपराधियों की एक लिस्ट तैयार की है, जिसके आधार पर उनकी संपत्तियों की जब्ती की जाएगी. जिले में अपराध से संपत्ति अर्जित करने वाले 110 अपराधियों की लिस्ट तैयार की गई है. इन अपराधियों की संपत्ति जब्त की जायेगी. एसएसपी सुशील कुमार ने खुद इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बीएनएस 107 के तहत यह कार्रवाई की जा रही है. अब तक चार अपराधियों के खिलाफ संपत्ति जब्त करने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया जा चुका है.
38 साल से अपराध जगत में है चुन्नू ठाकुर
उन्होंने आगे बताया कि जेल में बंद शातिर अपराधी चुन्नू ठाकुर, पूर्व मेयर हत्याकांड का आरोपित रणंजय ओंकार, पप्पू सहनी और तीन लाख के इनामी छोटू राणा की संपत्ति का आकलन कर कोर्ट को आवेदन दिया जा चुका है. चुन्नू ठाकुर 38 साल से अपराध जगत में सक्रिय है. उस पर 42 केस दर्ज हैं. वही रणंजय ओंकार पर तीन, पप्पू सहनी पर 12 और छोटू राणा पर भी एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. इन चारों की संपत्ति जब्त का नये कानून के अनुसार नये फॉर्मेट में आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि जिले में जो क्रिमिनल संगठित अपराध, शराब का कारोबार सहित अन्य मामलों में लिप्त हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है.
मुजफ्फरपुर क्राइम की दूसरी खबर भी पढ़ें
30 मार्च की सुबह करीब 7 बजे जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर स्थित बीएड कॉलेज के सामने बिजली कंपनी में कार्यरत इंजीनियर शिवम कुमार सोनू की अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट के दौरान हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद पुलिस ने तुर्की थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की. घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिसके आधार पर चार बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से लूटे गए लैपटॉप, मोबाइल, पर्स, हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और पिकअप वैन बरामद कर लिया गया है.