22 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में उसके प्रेमी ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
तिरुपुर: 22 वर्षीय छात्रा की ऑनर किलिंग मामले में एक नया मोड़ आया है. प्रेमी ने कामनयाक्कनपालयम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया कि छात्रा की मौत में रहस्य है. बहरहाल छात्रा के प्रेमी की शिकायत पर कामनयाक्कनपालयम पुलिस जांच में जुट गई है. जिसके तहत फोरेंसिक विशेषज्ञों ने छात्रा के घर से फिंगरप्रिंट और निशान एकत्र किए हैं.
पुलिस ने राजस्व आयुक्त की मौजूदगी में छात्रा के शव को खोदकर निकालने और पोस्टमार्टम कराने का भी फैसला किया है. इसके लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा पुलिस अब इस एंगल से जांच कर रही है कि क्या छात्रा की हत्या प्यार का विरोध करने पर की गई, क्या माता-पिता ने हत्या को छिपाने के लिए बेरो गिरने से छात्रा की मौत का नाटक रचा.
बता दें कि पीड़िता कोयंबटूर सरकारी कॉलेज में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रही थी. विजयपुरम निवासी एक युवक उसी कॉलेज में पढ़ रहा था और कहा जाता है कि दोनों पिछले तीन सालों से एक-दूसरे से प्यार करते थे. मामले में ये भी बताया जा रहा है कि युवक शादी का प्रस्ताव लेकर छात्रा के घर गया था, लेकिन छात्रा के माता-पिता इसके लिए राजी नहीं हुए.
बीते रविवार को छात्रा के माता-पिता मंदिर गए थे और जब वे वापस लौटे तो उन्होंने बेटी को मृत पाया. पीड़िता के ऊपर बेरो गिरा हुआ था और उसके सिर पर चोट के निशान थे. बाद में छात्रा के माता-पिता और रिश्तेदारों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिए बिना ही शव को पास के कब्रिस्तान में दफना दिया.