Monday, April 28, 2025

तिरुपति में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, 2 की हालत गंभीर

Share

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में तेज रफ्तार कार ने एक वाहन को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में पांच लोगों की जान चली गई.

तिरुपति:आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में सोमवार को एक तेज रफ्तार कार ने एक रसद वाहन को पीछे से टक्कर मार दी. इस भीषण सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा थोटापल्ली गांव की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, हादसे में दो लोगों के घायल होने की खबर है.

पुलिस ने बताया कि, लापरवाही से कार चलाने की वजह से पांच लोगों की जान चली गई. पुलिस के मुताबिक, कार का नंबर प्लेट तमिलनाडु का है और रसद वाहन का नंबर प्लेट कर्नाटक का बताया जा रहा है. पुलिस शवों की पहचान करने और आगे की जांच में जुट गई है.

Read more

Local News