Saturday, April 26, 2025

 तिरहुत रेंज के 14 अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त, चुन्नू ठाकुर और रणंजय ओंकार को भेजा गया नोटिस

Share

तिरहुत रेंज के डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा ने शनिवार को मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली जिले के एसएसपी व एसपी के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. इस दौरान क्राइम कंट्रोल, लॉ एंड ऑर्डर को मजबूती से संचालन करने को लेकर रणनीति तैयार किया गया है. चारों जिलों में लंबित कांडों की समीक्षा की गयी. रेंज के चारों जिलों में कुल 3528 कांड मार्च माह में दर्ज किया गया. वहीं, 4039 मामलों का निपटारा किया गया.

 डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली जिले से 511 केसों को अंजाम तक पहुंचाया गया है. समीक्षा के दौरान कांडों के निष्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने एवं लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों को चिन्हित करके उनसे स्पष्टीकरण मांगने को कहा है.

मांगा गया स्पष्टीकरण

जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और सर्किल इंस्पेक्टरों के द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा करने पर पाया गया कि मुजफ्फरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर टू के द्वारा सात कांड, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूर्वी टू के द्वारा 13 कांड, नगर डीएसपी वन के द्वारा 13, सीतामढ़ी जिला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन के द्वारा चार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर टू वैशाली के द्वारा मार्च माह में मात्र 18 कांड में पर्यवेक्षण टिप्पणी व प्रगति प्रतिवेदन जारी किया गया है. इसको लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियों का प्रदर्शन निम्न कोटि का पाया गया है. सभी पुलिस पदाधिकारियों से इस बाबत स्पष्टीकरण मांगा गया है.

समीक्षा में क्या पाया गया

मुजफ्फरपुर जिला में लंबित कांड के त्वरित निष्पादन को लेकर थाने में पर्यवेक्षी पदाधिकारी की पोस्टिंग की गयी थी. समीक्षा के दौरान पाया गया कि सदर थाना में लंबित अविशेष प्रतिवेदित कांडों के निष्पादन और पर्यवेक्षण को लेकर प्रतिनियुक्त इंस्पेक्टर राज कुमार के द्वारा मार्च में मात्र 10 पर्यवेक्षण टिप्पणी और छह में समीक्षात्मक टिप्पणी एवं 35 कांड में ही अंतिम आदेश दिया गया है. इस प्रकार उनका प्रदर्शन निम्न कोटि का पाया गया है. इंस्पेक्टर के ऊपर अनुशासनिक कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण मांगने को लेकर कहा गया है.

चारों जिले में शराब बरामदगी के लंबित कांडों में फरार माफियाओं के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी करने व कांडों का अनुसंधान पूरा कर निष्पादित करने को कहा है. जिले में लंबित वारंट, इश्तेहार, कुर्की का तामिला कराने के लिए चलाये विशेष अभियान, संगठित अपराध को लेकर दर्ज कांडों में फरार माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी करें.

न्यायालय को भेजा गया प्रस्ताव

संगठित अपराध के द्वारा अर्जित अपराधियों के संपत्ति को जब्त करने को लेकर बीएनएसएस की धारा – 107 के तहत रेंज के चारों जिलों से 14 कुख्यात अपराधियों की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव न्यायालय को भेजा गया है. इसमें मुजफ्फरपुर जिले के कुख्यात अपराधी जेल में बंद रणंजय उर्फ ओंकार व राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर के विरुद्ध न्यायालय से नोटिस भी जारी हो गया है. जिसको संबंधित थाना के द्वारा तामिला कराया गया है.

चारों जिलों में 312 अपराधियों पर सीसीए तीन व जेल में बंद 10 शातिर अपराधियों पर सीसीए – 12 की कार्रवाई की गयी है. बैठक में मुजफ्फरपुर एसएसपी सुशील कुमार, वैशाली एसपी ललित मोहन, सीतामढ़ी एसपी अमित रंजन , शिवहर एसपी शैलेश कुमार सिन्हा , मुजफ्फरपुर सिटी एसपी विश्वजीत दयाल व ग्रामीण एसपी विद्या सागर आदि शामिल थे.

Read more

Local News