Sunday, March 23, 2025

तमन्ना भाटिया ने अपमकिंग सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ओडेला 2 कब रिलीज होने जा रही है जाने.

Share

Odela 2 Release Date out

 तमन्ना भाटिया ने अपनी अपमकिंग सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ओडेला 2 की रिलीज डेट का 22 मार्च को एलान कर दिया है. फिल्म में तमन्ना भाटिया का रूद्र रूप देखने को मिलेगा. तमन्ना के फैंस के फिल्म का ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पडे़गा. फिल्म अप्रैल 2025 में ही रिलीज होने जा रही है. इससे पहले तमन्ना ने फिल्म ओडेला 2 का टीजर रिलीज किया था. तमन्ना के साथ ‘ओडेला 2’ के डायरेक्टर अशोक तेजा, प्रोड्यूसर मधु, संगीतकार अजनीश लोकनाथ औरसंपत नंदी ने मिलकर महाकुंभ से टीजर लॉन्च किया था.

तमन्ना ने ओडेला 2 की रिलीज का एलान अपने एक्स हैंडल पर करते हुए लिखा है, पेश है, 17 अप्रैल को ओडेला 2 आ रही है’. इस पोस्ट के साथ तमन्ना ने अपना एक खूंखार पोस्टर भी शेयर किया है.

‘ओडेला 2’ टीजर
बता दें इससे पहले रिलीज हुए ‘ओडेला 2’ टीजर की शुरुआत गंगा नदी के किनारे एक शिवलिंग से होती है. इसके तमन्ना भाटिया की झलक दिखती है, जो एक साध्वी के रूप में हैं. तमन्ना जादू-टोना करती दिखेंगी, तमन्ना का लुक और किरदार काफी अलग और आत्मविश्वास से भरपूर दिख रहा है.

टीजर से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी अलौकिक शक्तियों और भक्ति दोनों पर आधारित है. ‘ओडेला 2’ का निर्देशन अशोक तेजा ने किया है और इसका निर्माण संपत नंदी टीमवर्क्स ने किया है.

  • https://www.youtube.com/embed/Cb1XauMhTtc

‘ओडेला 2’ का निर्माण संपत नंदी ने किया है. संपत नंदी ने कहा था कि तमन्ना ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है. संपत नंदी ने एक इंटरव्यू में ओडेला 2 के बारे में बताया था कि ओडेला 2 का पहले पार्ट से भी ज्यादा दमदार होगी.

उन्होंने कहा, ‘तमन्ना इस फिल्म में साध्वी की भूमिका हैं, जो महादेव की अनुयायी है, साथ ही, फिल्म की शैली ऐसी थी, जिसका हिस्सा वह पहले कभी नहीं बनी थीं, इसलिए वह इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थीं.

Read more

Local News