Thursday, April 24, 2025

तमंचा लहराकर डांस कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

कथा मटकोर के दौरान तमंचा लहराकर डांस करने वाले एक युवक को शिकारपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

 

नरकटियागंज. कथा मटकोर के दौरान तमंचा लहराकर डांस करने वाले एक युवक को शिकारपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक शिवंगज निवासी राहुल कुमार है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि युवक का नाम राहुल कुमार है. वह शिवगंज का ही रहने वाला है. देशी कट्टा कहां से लाया था, उसका भी पता चल गया है

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक को आर्म्स एक्ट में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताया जाता है कि बुधवार देर शाम शिवगंज वार्ड 7 में कथा मटकोर रॉक स्टार डीजे के साथ निकाली गयी थी. उसमें महिलाएं भी डांस कर रही थीं. जब मटकोर में शामिल लोग शिवगंज चौक पहुंची, तभी एक युवक देशी कट्टा लेकर भीड़ में घुस गया. वह कट्टा लहराते हुए डांस करने लगा. यह देख वहां भगदड़ मच गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस तुरंत पहुंची और युवक को कट्टा के साथ पकड़ लिया.

Read more

Local News