Dhanbad News: बीसीसीएल की बासुदेवपुर कोलियरी का मामला. प्रबंधन ने पुत्र को दिया नियोजन
बीसीसीएल सिजुआ एरिया की बासुदेवपुर कोलियरी में डंपर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत कृष्णा चौहान (53) की शुक्रवार को प्रथम पाली ड्यूटी में तबीयत बिगड़ने से अस्पताल में मौत हो गयी. मामले को लेकर कोलियरी कार्यालय में प्रबंधन और यूनियन नेताओं के बीच वार्ता हुई, जिसमें कर्मी के आश्रित को नियोजन देने पर सहमति बनी. प्रबंधन मृतक के पुत्र नीरज चौहान को तत्काल प्रोविजनल नियोजन दिया.
प्रथम पाली ड्यूटी के दौरान अचानक बिगड़ गयी थी तबीयत
मृत कोलकर्मी कृष्णा चौहान लोयाबाद थाना के पास क्वार्टर में रहता था. कर्मियों ने बताया कि सुबह छह बजे प्रथम पाली ड्यूटी में आया था. हाजिरी बनाने के बाद डंपर पर चढ़ते ही उसकी तबीयत बिगड़ गयी. सहकर्मियों ने तत्काल उसे लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक नहीं रहने पर उन्हें केंद्रीय अस्पताल धनबाद रेफर कर दिया गया. केंद्रीय अस्पताल में उपचार के बाद हालत गंभीर देख असर्फी हॉस्पिटल भेज दिया गया, वहां उनकी मौत हो गयी. चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक हुआ है. कृष्णा की चार बेटियां व एक बेटा है. सभी बेटियों की शादी हो चुकी है. वार्ता में पीओ नारायण प्रसाद, प्रबंधक संतोष चौधरी, एपीएम अशोक कुमार, कार्मिक पदाधिकारी प्रमोद कुमार, नीलेश जोशी तथा यूनियन नेताओं में रामेशर सिंह, एटक के शाखा सचिव दिनेश रवानी, रमेश सिंह, मनोज कुशवाहा, चांद खान, मनोज मुखिया, राम राजभर, सुदर्शन चौहान, गया प्रसाद, कुंदन पासवान, सत्यनारायण प्रसाद, पवन प्रसाद, तथा नारायण कुमार आदि थे.
पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल
घटना के बाद कृष्णा की पत्नी उर्मिला देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजन उसे ढाढस बंधा रहे थे. पोस्टमार्टम के बाद कृष्णा का शव लेकर लोग कोलियरी कार्यालय पहुंचे. वहां सहकर्मियों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.
