Saturday, May 17, 2025

डुमरी-चक्की मुख्य पथ पर बाइक व ट्रैक्टर की टक्कर से युवक घायल

Share

चक्की थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चक्की-डुमरी रोड पर पचपेड़वा के पास शनिवार की ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया.

चक्की. चक्की थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चक्की-डुमरी रोड पर पचपेड़वा के पास शनिवार की ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया. युवक को घायल देख स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी जानकारी चक्की थाना को दी गई. चक्की थाना को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम 112 ने तत्काल घायल युवक को अपने गाड़ी से लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचायी गयी. मिली जानकारी के अनुसार युवक भोजपुर से चक्की गांव के तरफ जा रहा था. इसी दौरान डुमरी और चक्की गांव के बीच पचपेड़वा के पास बाइक हादसे की शिकार हो गई. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि बाइक की गति बहुत तेज थी. उसी समय खेत से निकलकर एक ट्रैक्टर रोड पर चढ़ रही थी. इसी दौरान बाइक की संतुलन बिगड़ गई और ट्रैक्टर में जाकर टक्कर मार दिया. चक्की थाना 112 के एसआई मुकेश प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की शाम एक सूचना मिली की एक युवक रोड पर घायल होकर छटपटा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची और युवक को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस के मुताबिक युवक बुरी तरह से घायल था. उसका एक पर भी फैक्चर होने का अनुमान बताया गया. हालांकि अनुमंडलीय अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा था. इसके बाद पुलिस के द्वारा घायल युवक के परिजनों को खबर दी गयी. परिजनों के आने के बाद पुलिस युवक को हवाले कर दी. पुलिस ने बताया कि युवक नया भोजपुरी के रहने वाला है. वो अपने निजी काम से चक्की जा रहे थे. वहीं घटना होने के बाद ट्रैक्टर लेकर चालक भागने में सफल रहा. पुलिस छानबीन कर ट्रैक्टर को पता लगाने में जूटी हुई है

Table of contents

Read more

Local News