Friday, April 18, 2025

 डुमरा में दो लाख नगद समेत करीब 6.50 लाख की चोरी

Share

डुमरा थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में घर में घुसकर दो लाख नकद समेत करीब 6.50 लाख की चोरी कर ली

सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में घर में घुसकर दो लाख नकद समेत करीब 6.50 लाख की चोरी कर ली. इस संबंध में परसौनी गांव निवासी राम मनोहर सिंह की पत्नी ललिता देवी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि प्रतिदिन की तरह रात्रि भोजन के उपरांत घर के सभी सदस्य सो गये थे. इसी क्रम में रात्रि करीब एक बजे चोरों ने घर में घुसकर दो लाख नगद, चार जोड़ी पायल, दो मंगलसूत्र, पांच ढोलना, दो झूमका, दो हथशंकर, दो नाक की बाली समेत अन्य कई सामान चोरी कर लिया. शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही मंदिर के आगे रेलवे लाइन के पास एक पेटी फेंका हुआ है. ग्रामीणों के सहयोग से जब रेलवे लाइन पहुंचा तो पेटी का ताला तोड़ उसका सारा सामान चोर लेकर फरार हो गया था.

Table of contents

Read more

Local News