डीएम ने आवास योजना सर्वेक्षण कार्य का लिया जायजा
दिये कई दिशा-निर्देश
नरपतगंज डीएम अनिल कुमार ने शुक्रवार को नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के खैरा पंचायत दलित बस्ती वार्ड संख्या 13 में पीएम आवास योजना व सर्वेक्षण कार्य की जांच की. इस दौरान आवास लाभुकों से मिलकर आवास को अविलंब पूरा करने व उनकी समस्याओं से अवगत हुये. मौके पर आवास सहायक को लाभुकों को चिह्नित कर जिओ टैग करने का निर्देश दिया. दलित बस्ती में पहुंचकर लोगों से मिलकर उनकी समस्या से भी अवगत हुये. वहीं फारबिसगंज एसडीओ शैलजा पांडे ने भी आवास योजना के लाभुकों से बातचीत की. आवास योजना की जांच के बाद खैरा पंचायत स्थित कृषि फार्म पहुंचकर स्ट्रॉबेरी मशरूम व शिमला मिर्च की खेती का जायजा लिया. कृषि फार्म संचालक प्रिंस कुमार को इस क्षेत्र में उन्नत खेती करने को लेकर दिशा निर्देश दिये. कृषि सलाहकार को भी इस क्षेत्र में हो रहे उन्नत खेती करने वाले किसानों के प्रोत्साहन को लेकर समय-समय पर कृषि विभाग द्वारा दी जाने वाली वैज्ञानिक तरीके से खेती आदि सुविधाओं से अवगत कराने की बात कही. डीएम ने खैरा पंचायत में लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से भी अवगत हुये. केंद्र व बिहार सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में पूछताछ की. मौके पर मनरेगा पीओ हंसराज कुमार, आवास सहायक स्वीटी कुमारी, राजस्व कर्मचारी जितेंद्र कुमार, मुखिया प्रतिनिधि उमर फारूक सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.