मैट्रिक स्तरीय डिप्लोमा कोर्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल, 5 मार्च 2025 से शुरू हो जाएगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 है.
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में डिप्लोमा कोर्स के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है. मैट्रिक स्तरीय डिप्लोमा कोर्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बुधवार 5 मार्च 2025 से शुरू हो हो रही है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 है. इच्छुक और योग्य अभ्यार्थी झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
आवेदन शुल्क
इस पाठ्यक्रम में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन की शुल्क अलग अलग रखी गयी है. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 650 रुपये देना होगा. वहीं, एससी, एसटी और सभी श्रेणी की महिलाओं के लिए 325 रुपये निर्धारित किया गया है. दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.
आठ जिलों में होगा परीक्षा का आयोजन
प्रवेश परीक्षा का आयोजन 18 मई 2025 को किया जाएगा. परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. यह परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. सही जवाब के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती होगी. परीक्षा में कोर्स और झारखंड से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा से चार दिन पूर्व अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. परीक्षा केंद्र के लिए कुल आठ जिलों का चयन किया गया है. जिनमें रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, दुमका, चाईबासा और पलामू शामिल है.