पलामूः रेलवे सुरक्षा बल ने 10 नाबालिगों को मुक्त करवाया है. नाबालिगों को दिल्ली के एक कूलर फैक्ट्री में काम करवाने के लिए ले जाया जा रहा था. सभी नाबालिग झारखंड के पलामू और लातेहार जिले के रहने वाले हैं. मौके से पुलिस ने बच्चों की तस्करी करने के आरोप में एक युवक को भी गिरफ्तार किया है.
दरअसल, पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान नियमित गश्ती कर रहे थे. इसी क्रम में जवानों की नजर बच्चों की एक टोली पर पड़ी. जवानों ने जब पूछताछ की तो मामले का पता चला. बच्चों को कूलर फैक्ट्री में काम करवाने के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा था. सभी के पास जनरल टिकट थे.
आरपीएफ की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए मौके से पलामू के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के लोहरसी के रहने वाले नौशाद आलम को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के क्रम में यह बताया गया कि सभी नाबालिग पलामू के पांकी और लातेहार के सीमावर्ती इलाके के गांव के हैं. सभी नाबालिगों को नौ हजार रुपये मासिक वेतन का लोभ देकर ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार आरोपी की तरफ से ही सभी नाबालिगों का जनरल टिकट कटवाया गया था.
आरोपी के पास से दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक का 11 रेलवे टिकट बरामद किया गया है. पूरे मामले में रेलवे सुरक्षा बल के तरफ से मेदिनीनगर के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाना में एफआईआर दर्ज करवायी गई है. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के थाना प्रभारी गुलशन बिरुआ ने बताया कि सभी बच्चों को बालगृह भेजा गया है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.