Tuesday, January 27, 2026

डायल-112 के चालकों की सेवा अवधि 1 साल बढ़ा दी गई है….

Share

पटना। डायल-112 (इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल्स) के चालकों की सेवा अवधि एक साल के लिए बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही उनका मानदेय भी बढ़ा दिया गया है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि राज्य में आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली यानी डायल-112 के ड्राइवरों को एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है।विज्ञापन हटाएंसिर्फ खबर पढ़ेंचालकों को पहले 25 हजार रुपये मिलते थे अब 30 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा 4,000 रुपये वार्षिक वर्दी भत्ता भी दिया जाएगा। एक वर्ष के सेवा विस्तार पर कुल एक सौ इकसठ करोड़ ग्यारह लाख चौरासी हजार रुपये का खर्च अनुमानित है।

सम्राट ने कहा कि डायल-112 के वाहनों के संचालन के लिए कुल 4426 चालक पद स्वीकृत हैं। इनमें 3418 चालक सिपाही एवं 1009 चालक हवलदार के पद शामिल हैं। इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रगति पर है।उन्होंने कहा कि भर्ती एवं प्रशिक्षण की प्रक्रिया पूरी होने में पर्याप्त समय लगने की संभावना है। ऐसे में कार्य को सुचारू बनाए रखने के लिए वर्तमान में आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन (एडब्ल्यूपीओ) दानापुर के माध्यम से लिए गए सेना के सेवानिवृत चालकों को सेवा विस्तार की स्वीकृति प्रदान दी गई है।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गृह विभाग के पूर्व निर्णय के अनुसार इन सेवानिवृत चालकों की सेवा अवधि मार्च 2026 तक बढ़ाई गई थी, जो अब समाप्त होने वाली है। इससे पहले वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए एक वर्ष के अतिरिक्त सेवा विस्तार को मंजूरी दी गई है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ और मजबूत बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। डायल- 112 सेवा में रिस्पॉन्स टाइम को कम करने के लिए भी लगातार काम किए जा रहे हैं। अब इसी कड़ी में इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल्स के चालकों की सेवा अवधि को एक साल के लिए विस्तार दिया गया है।

Read more

Local News