देवघर जिले में एक बाइक सवार की उस वक्त मौत हो गयी, ट्रैक्टर चालक ने अचानक ट्रैक्टर को मोड़ दिया. अचानक ट्रैक्टर के मुड़ने से बाइक चालक ने अपना नियंत्रणँ खो दिया और ट्रैक्टर से टकरा गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
देवघर-दुमका मुख्य पथ पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा बाजार में शनिवार को बाइक और अज्ञात ट्रैक्टर में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक सवार की मौत हो गयी. वह बिहार के बांका जिले के जयपुर थाना क्षेत्र के बंधा गांव का रहने वाला था. उसका नाम बबलू सोरेन (19) था. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना के एसआइ घासीराम मारडी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से शव को सदर अस्पताल ले गये
दुमका की ओर से आ रहा था बबलू सोरेन
पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को फोन के माध्यम से दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बबलू सोरेन दुमका की ओर से आ रहा था. इसी दौरान सड़क के किनारे मिट्टी गिरा रहे ट्रैक्टर के चालक ने सड़क पर अचानक ट्रैक्टर को घुमा दिया. इसके कारण बाइक सवार ने संतुलन खो दिया और ट्रैक्टर से आमने-सामने टक्कर हो गयी.
दुर्घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गये
ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़ गये. घटना में बाइक चालक बबलू सड़क पर गिर गया. इस दौरान स्थानीय लोग घटना का वीडियो बनाने में जुटे रहे. साथ ही घटनास्थल से ट्रैक्टर चालक को भगा दिया गया. घटना के कुछ देर बाद ही युवक की मौत हो गयी. पुलिस अज्ञात ट्रैक्टर की पहचान करने में जुटी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.