पटना: ट्रेन से मोबाइल चोरी करने वाले दो चोर गिरोहों के 15 चोरों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये 15 चोरों में अधिकांश पटना जिले के ही रहने वाले हैं व उसमें से एक गया जिले का निवासी है. फिलहाल रेल पुलिस दोनों गिरोह के मिलीभगत को तलाश रही है.
पटना: ट्रेन से मोबाइल चोरी करने वाले दो चोर गिरोहों के 15 चोरों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पटना जंक्शन प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि रेल पुलिस की तरफ से ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत मोबाइल चोरी, लैपटॉप चोरी, चेन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अवैध मादक पदार्थ व अन्य अपराधों के रोकथाम के लिए पटना जंक्शन राजकीय रेल पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल की तरफ से संयुक्त रूप से विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया.
पुलिस को पास आते देख भागने लगे चोर
इसी क्रम में पटना जंक्शन प्लेटफार्म सं-2 व 3 के पश्चिमी छोर के पास छह व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पाया गया. पुलिस बल को पास आता देख सभी व्यक्ति भागने लगे. लेकिन पुलिस बल को संदेह होने पर सभी व्यक्तियों की घेराबंदी कर कुल छह व्यक्तियों को पकड़ लिया गया. उनकी निशानदेही पर नौ अन्य मोबाइल चोर की गिरफ्तारी की गयी. रेल एसपी ठाकुर ने यह भी बताया कि एक गिरोह में छह तो दूसरे गिरोह में नौ लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. वहीं पकड़े गये सभी अभियुक्तों के पास से चोरी के कुल छह स्मार्टफोन मिले.
2.5 लाख का फोन बरामद
पकड़े गये 15 चोरों में अधिकांश पटना जिले के ही रहने वाले हैं व उसमें से एक गया जिले का निवासी है. फिलहाल रेल पुलिस दोनों गिरोह के मिलीभगत को तलाश रही है. वहीं पकड़े गये चोर के पास से 2.5 लाख रुपये के चोरी के मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. 15 चोर स्टेशन पर भीड़-भाड़ वाली जगहों व चार्ज में लगे मोबाइल को निशाना बनाया करते हैं.