Saturday, April 26, 2025

 ट्रक और कार की जोरदार टक्कर, अधिवक्ता समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत

Share

हाजीपुर में ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गयी है. इस घटना में अधिवक्ता समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है. अधिवक्ता की मौत की खबर मिलते ही सदर अस्पताल में भीड़ जुट गयी.

हाजीपुर के काजीपुर थाना क्षेत्र के एकाड़ा आरओबी पर ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में कार सवार विशाल कुमार (26) और बाइक सवार (कौशल किशोर अधिवक्ता 48) की मौत हो गई. मृतक वकील अपने घर से हाजीपुर व्यवाहर न्यायालय विदीज्ञ संघ के चुनाव में वोट डालने जा रहे थे. इसी दौरान हाजीपुर से मुज़फ्फरपुर के तरफ से कार और ट्रक में इतना भीषण टक्कर हुआ कि कार पलटी मारते हुए दूसरे लेन में आ रहे बाइक सवार अधिवक्ता को रौंदते हुए पलट गई. जिससे कार चालक और बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वही सहदुल्लाहपुर में बाइक सवार युवक मंजीत कुमार अपने भाई की शादी की खरीदारी करने जा रहा था जिसे टैंकर ने रौंद दिया. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल में अधिवक्ता के परिजन से मिलने वैशाली के विधायक सिद्धार्थ पटेल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया

Table of contents

Read more

Local News