रांची के हेसल में स्थित टोल प्लाजा की मनमानी की शिकायत पर पूर्व विधायक राम कुमार पाहन और ग्रामीणों ने विरोध जताया है. खिजरी के पूर्व विधायक ने इस दिशा में जल्द से जल्द सुधार करने की मांग की है.
रांची : रांची के रिंग रोड स्थित हेसल टोल प्लाजा की मनमानी की शिकायत मिलने पर खिजरी के पूर्व विधायक रामकुमार पाहन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध जताया. पूर्व विधायक ने प्रबंधन को मांग पत्र सौंपकर एक माह के अंदर स्थिति में सुधार करने को कहा है. उन्होंने बताया कि टोल टैक्स में स्थानीय लोगों से भी टैक्स वसूला जा रहा है. जबकि पूर्व में हुए समझौता में टोल गेट के 20 किमी रेडियस में ग्रामीणों से टोल टैक्स नहीं लेने पर सहमति हुई थी.
जर्जर सड़क की मरम्मत की भी रखी मांग
खिजरी के पूर्व विधायक राम कुमार पाहन ने सड़क के दोनों ओर प्रकाश की व्यवस्था करने, जर्जर सड़क की मरम्मत करने, नाली के निर्माण की भी मांग रखी गई. उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर अगर इसमें सुधार हुआ तो आंदोलन किया जाएगा. इस अवसर पर समाजसेवी मुस्तफा अंसारी, जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा भाजपा नेता मनीराम महतो, इब्राहिम अंसारी आदि उपस्थित थे.