सफलता किसी के परिचय की मोहताज नहीं होती है. इसी पंक्ति को चरितार्थ कर दिखाया है जिले के सिमरीबख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी राजकुमार मोदी के पुत्र रिशु कुमार ने.
बिहार में इंटर की परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो चुका है. इसमें सहारा जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी टेंट हाउस संचालक राजकुमार मोदी के पुत्र रिशु कुमार ने बिहार में आर्ट्स विषय में 93.6 प्रतिशत अंक लाकर टाप- 5 में अपना स्थान सुनिश्चित कर अपने अनुमंडल सहित माता-पिता का नाम रोशन किया है.

कहां से की पढ़ाई
रिशु ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई नगर परिषद के एक निजी स्कूल से सीबीएसई बोर्ड से वर्ष 2023 में 89% अंक प्राप्त किया था. जिसके बाद उसने नगर परिषद के ही डीसी इंटर कालेज में इंटरमीडिएट में अपना नामांकन दाखिल किया था. नामांकन दाखिल करने के बाद वह कोचिंग के लिए पटना चला गया. जहां उसने एक निजी कोचिंग सेंटर में एक वर्ष अपनी पढ़ाई की. वहां उसे सही ढंग से खाना-पीना नहीं मिल पाने की वजह से वह अपने घर सिमरीबख्तियारपुर चला आया. जहां उसने घर में ही सेल्फ स्टडी करते हुए पटना के ही एक निजी कोचिंग सेंटर की आनलाइन क्लास ली.

निभाया वादा
रिशु ने बताया कि उसने अपने माता-पिता से वादा किया था कि इंटर की परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त करेंगे और लगातार दिन रात अपनी पढ़ाई में लग गया. उसने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता रिंकी देवी, पिता राजकुमार मोदी और बहन अनु कुमारी और स्वाति कुमारी को दिया. रिशु ने कहा कि पढ़ाई के दौरान सभी का मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा और इसका परिणाम आज सबके सामने है.
सफलता प्राप्त करने पर रिशु के दादा उपेंद्र मोदी और दादी इंदिरा देवी ने अपने पोते को बधाई देते हुए मिठाई खिलाई और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की. रिशु के पिता राजकुमार मोदी घर पर ही टेंट हाउस चलाते हैं. रिशु के इंटर की परीक्षा में टाप-5 में स्थान पर प्राप्त करने की सूचना जैसे ही आसपास के लोगों हुई कि बधाई देने के लिए उसके घर पर तांता लग गया.