Wednesday, February 26, 2025

टमाटर किसान बेहाल हैं. उन्हें टमाटर की लागत मूल्य भी निकालना मुश्किल हो गया है. इस कारण वे टमाटर खेतों में छोड़ दे रहे हैं.

Share

Loss in tomato farming

लातेहार: टमाटर की खेती करने वाले किसान बेहाल हो गए हैं. टमाटर की बंपर पैदावार के कारण टमाटर की कीमत इतनी गिर गई है कि किसानों के लिए अपनी लागत मूल्य भी निकालना मुश्किल हो गया है. हालात ये हो गए हैं कि टमाटर तोड़ने के लिए मजदूरों को जो पैसे देने पड़ रहे हैं, वो भी निकालना मुश्किल लग रहा है. इस कारण किसान अपने पके हुए टमाटर को खेतों में ही बर्बाद होने के लिए छोड़ रहे हैं.

दरअसल, लातेहार जिले के कई इलाकों में टमाटर की बंपर खेती होती है. टमाटर का सीजन आने के बाद बड़े पैमाने पर टमाटर का उत्पादन होता है, जिसके कारण टमाटर की कीमत काफी कम हो जाती है. लगातार महंगाई बढ़ने के कारण किसानों के लिए खेती की लागत ज्यादा है, लेकिन कीमतों में काफी गिरावट आने के कारण इस बार किसानों के लिए अपनी लागत मूल्य भी निकालना संभव नहीं लग रहा है.

बताया जाता है कि थोक बाजार में टमाटर ₹2 प्रति किलो की दर से बिक रहा है. जबकि खुले बाजार में टमाटर ₹5 प्रति किलो की दर से बिक रहा है. टमाटर के दाम इतने गिर गए हैं कि अगर टमाटर तोड़ने के लिए मजदूर लगाए जाएं तो किसान टमाटर बेचकर मजदूरों की मजदूरी भी नहीं निकाल पाएंगे.

किसान टमाटर खेत में ही छोड़ने को मजबूर

टमाटर के दाम इतने गिर जाने के कारण किसान टमाटर तोड़कर बेचने के बजाय खेत में ही छोड़ना ज्यादा फायदे का सौदा समझ रहे हैं. स्थानीय किसान रामकली देवी, कलेश्वर प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद आदि ने बताया कि टमाटर के दाम इतने गिर गए हैं कि टमाटर तोड़कर बाजार में बेचना घाटे का सौदा साबित हो रहा है. टमाटर बेचकर जो पैसा मिलेगा, वह टमाटर तोड़ने में लगने वाली मजदूरी से भी कम है. इसलिए टमाटर खेत में ही छोड़े जा रहे हैं. अगर कोई व्यापारी खेत से टमाटर तोड़कर ले जाना चाहता है तो उसे बहुत कम दामों पर टमाटर बेचा जा रहा है.

टमाटर से जुड़ा उद्योग होता तो किसानों को होता फायदा

किसान बताते हैं कि लातेहार जिले में टमाटर की खेती बड़े पैमाने पर होती है, लेकिन आज तक सरकार और प्रशासन की ओर से यहां टमाटर से जुड़ा कोई उद्योग नहीं लगाया गया है. अगर लातेहार में टमाटर से जुड़ा कोई उद्योग लगाया जाता तो किसानों को काफी मुनाफा होता.

Read more

Local News