Tuesday, April 15, 2025

झोलाछाप चिकित्सक के इलाज से गयी युवक की जान

Share

झारखंड के चतरा-गया मुख्य पथ (एनएच-22) पर मंगलवार सुबह दो घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा. वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के पोस्तिया मोड़ के पास ग्रामीणों ने एक युवक की मौत के बाद आक्रोशित होकर शव के साथ सड़क जाम कर दिया. यह जाम सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक चला, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मृतक की पहचान सलैया पंचायत के पोस्तिया गांव निवासी सुरेंद्र यादव (42 वर्ष) के रूप में हुई है। सुरेंद्र की तबीयत एक अप्रैल को अचानक खराब हुई थी, जिसके बाद पहड़पुरा गांव निवासी झोलाछाप चिकित्सक लालदेव कुमार उर्फ लालू ने बीपी चेक करने के बाद एक इंजेक्शन दिया. इंजेक्शन देने के तुरंत बाद सुरेंद्र की तबीयत और बिगड़ गयी और वह बेहोश हो गया. परिजन तत्काल उन्हें गया ले गये, जहां से पटना रेफर कर दिया गया. पटना के रेडिएंट हॉस्पिटल में इलाज के बाद भी सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद उन्हें रांची रिम्स ले जाया गया. आठ अप्रैल से इलाज के दौरान मंगलवार सुबह सुरेंद्र की मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. गुस्साए लोगों ने शव के साथ पोस्तिया मोड़ पर जाम लगा दिया और झोलाछाप चिकित्सक की गिरफ्तारी, क्लिनिक को सील करने तथा पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा देने की मांग पर अड़ गये. सूचना मिलने पर सीओ अरुण कुमार मुंडा, पुलिस निरीक्षक पप्पू शर्मा, वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार एवं चिकित्सा पदाधिकारी वेद प्रकाश मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की. अधिकारियों ने ग्रामीणों को कार्रवाई और मुआवजे का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम हटाया गया. जाम के कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थीं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Table of contents

Read more

Local News