Wednesday, March 26, 2025

झोपड़ी में सो रहे परिवार को काल ने घेरा, जिंदा जले दो मासूमों की मौत

Share

पटना के गौरीचक इलाके में देर रात एक झोपड़ी में लगी भीषण आग ने दो मासूमों की जान ले ली. सन्नी कुमार (8) और आदित्य कुमार (4) की जलकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. परिवार के पास कोई मदद नहीं आई, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं.

पटना के गौरीचक इलाके में देर रात झोपड़ी में लगी भीषण आग ने दो मासूमों की जिंदगी छीन ली. इस हादसे में 8 साल के सन्नी कुमार और 4 साल के आदित्य कुमार की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. घटना जनकपुर मोड़ के पास की है, जहां आग ने आसपास की झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया.

बचाने वाला कोई नहीं, बेबस रहा परिवार

पीड़ित परिवार सुधीर नट और विजेंद्र नट ने बताया कि वे झोपड़ी में कई सालों से रह रहे थे. रात को सोते समय अचानक आग लगी, और कुछ ही देर में लपटों ने पूरे घर को घेर लिया. जान बचाने के लिए सभी इधर-उधर भागने लगे, लेकिन दो मासूमों को नहीं बचाया जा सका. इस हादसे में पूरा घर जलकर राख हो गया, और परिवार सड़क पर आ गया.

मदद को कोई नहीं आया, प्रशासन भी बेखबर

परिवार का कहना है कि कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया. आग से सब कुछ जलकर खाक हो गया, लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई सहायता नहीं मिली.

फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद बुझाई आग

घटना की सूचना मिलते ही गौरीचक थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका

कैसे लगी आग? जांच जारी

गौरीचक थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. संभावना है कि चूल्हे में बची चिंगारी से आग लगी हो, लेकिन सही कारण जांच के बाद ही पता चलेगा. शवों को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया गया है.

Read more

Local News