Saturday, May 10, 2025

झारखंड हाईकोर्ट में समर वैकेशन 12 मई से, कितने दिन बैठेगी वैकेशन बेंच?

Share

झारखंड हाईकोर्ट में 12 मई से छह जून तक समर वैकेशन रहेगा. इस दौरान वैकेशन बेंच नौ दिन बैठेगी. वैकेशन बेंच 13 मई से बैठेगी. अलग-अलग दिन अदालत अर्जेंट सिविल और क्रिमिनल मामलों की सुनवाई करेगी.

रांची,झारखंड हाईकोर्ट में 12 मई से छह जून तक एनुअल समर वैकेशन (ग्रीष्मावकाश) रहेगा. इस दौरान हाईकोर्ट में नौ दिन वैकेशन बेंच बैठेगी. 13 मई को पहले दिन वैकेशन बेंच बैठेगी. इसके बाद सिंगल बेंच अर्जेंट सिविल और क्रिमिनल केसों की सुनवाई करेगी. अलग-अलग दिन बेंच सुनवाई करेगी

इनकी अदालत अर्जेंट मामलों की करेगी सुनवाई


झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस अंबुज नाथ की सिंगल बेंच 13 मई को बैठेगी. 13 और 15 मई को झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस अरुण कुमार राय की अदालत अर्जेंट मामलों की सुनवाई करेगी. 20 और 22 मई को झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय प्रसाद अदालत सुनवाई करेगी.

अर्जेंट सिविल और क्रिमिनल मामलों की होगी सुनवाई


झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस राजेश शंकर की अदालत 27 एवं 29 मई को अर्जेंट सिविल और क्रिमिनल मामलों की सुनवाई करेगी. सबसे अंत में झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस दीपक रोशन की अदालत तीन और पांच जून को सुनवाई करेगी.

Read more

Local News