Tuesday, March 18, 2025

झारखंड हाईकोर्ट में प्यून की नौकरी के लिए इंटरव्यू लेटर लेकर पहुंचे 5 अभ्यर्थी, कोर्ट ऑफिसर ने दर्ज करायी प्राथमिकी

Share

झारखंड हाईकोर्ट में प्यून की नौकरी का इंटरव्यू लेटर लेकर पहुंचे थे 5 लोग. इस मामले में हाईकोर्ट ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. क्या है पूरा मामला, 

झारखंड हाईकोर्ट में प्यून की नौकरी के लिए इंटरव्यू लेटर लेकर 5 अभ्यर्थी आये थे. सभी 5 एडमिट कार्ड फर्जी पाये गये. इन अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट के अधिकारी के हस्ताक्षर वाला एडमिट कार्ड बंद लिफाफे में स्पीड पोस्ट से उनके पते पर भेजा गया था. जांच में एडमिट कार्ड पर कोर्ट के अधिकारी का हस्ताक्षर फर्जी मिला. इसके बाद हाईकोर्ट के असिस्टेंट रजिस्ट्रार सह कोर्ट ऑफिसर मुकुंद पंडित ने विधानसभा थाना में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस जांच के बाद मामले का खुलासा होगा.

एक वकील की संलिप्तता आ रही सामने, पुलिस कर रही तलाश

इंटरव्यू लेटर 12 मार्च को झारखंड हाईकोर्ट पहुंचे सभी 5 अभ्यर्थियों से पुलिस ने पूछताछ की है. इसमें यह बात सामने आयी कि पांचों को एक अधिवक्ता के जरिये ही स्पीड पोस्ट से इंटरव्यू लेटर मिला था. वही लेटर लेकर वे लोग हाईकोर्ट पहुंचे थे. अधिवक्ता ने उनसे कहा था कि जब काम हो जायेगा, तो आकर मिल लेना.

  • हाईकोर्ट के असिस्टेंट रजिस्ट्रार ने प्राथमिकी दर्ज करायी
  • 12 मार्च को पांचों अभ्यर्थी पहुंचे थे इंटरव्यू लेटर लेकर
  • इंटरव्यू लेटर स्पीड पोस्ट से भेजा गया था उनके पते पर
  • रांची के 2, साहिबगंज, पलामू और देवघर के 1-1 अभ्यर्थी

पुलिस ने सभी 5 अभ्यर्थियों को पीआर बांड पर छोड़ा

पुलिस उस अधिवक्ता के घर पर भी गयी थी, लेकिन वे वहां नहीं मिले. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. वहीं, सभी 5 अभ्यर्थियों को पुलिस ने फिलहाल पीआर बांड पर छोड़ दिया है. जरूरत के मुताबिक पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए फिर से बुलायेगी.

ये अभ्यर्थी आये थे इंटरव्यू लेटर लेकर

  • अभय कुमार, पीपरा खुर्द, लेस्लीगंज, पलामू
  • अजय कुमार महतो, हटिया
  • लाल निरंजन नाथ शाहदेव, डुंगरी, तुपुदाना, रांची
  • राजीव सिंह, बड़तल्ला स्ट्रीट, चर्च रोड, साहिबगंज
  • सचिन कुमार, करौं, देवघर

Table of contents

Read more

Local News