Friday, April 11, 2025

झारखंड से अजमेर और दिल्ली के लिए नई ट्रेन चलाई जाएगी. यह पलामू से होते हुए जाएगी.

Share

पलामू: झारखंड से अजमेर और नई दिल्ली के लिए एक नई साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत हुई है. दोनों स्पेशल ट्रेन झारखंड के रांची से चलेगी और पलामू होते हुए अजमेर और दिल्ली तक जाएगी. रेलवे की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी हुआ है, जिसमें दोनों ट्रेनों के बारे में जानकारी दी गई है. दरअसल दोनों स्पेशल ट्रेन समर स्पेशल है

रांची- नई दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन 02877 हर शुक्रवार को रांची से चलेगी और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक जाएगी. 02877 समर स्पेशल रांची से शुक्रवार की रात 11:55 पर खुलेगी और बरकाकाना, टोरी, लातेहार होते हुए डाल्टनगंज में सुबह 5:15 पर पहुंचेगी. लातेहार में 4:22, गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर 6.05, जपला रेलवे स्टेशन पर 6:42 पर पहुंचेगी.

यह ट्रेन सासाराम, दीनदयाल उपाध्याय होते हुए नई दिल्ली तक जाएगी. वहीं प्रत्येक रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 4:00 बजे नई दिल्ली- रांची समर स्पेशल 02878 खुलेगी और जपला रेलवे स्टेशन पर शाम 7:40 पर पहुंचेगी जबकि डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर 10:10 पर पहुंचेगी.

रांची से मदार (अजमेर) के लिए प्रत्येक सोमवार को समर स्पेशल ट्रेन जाएगी. सोमवार को रांची में रात 11:55 पर यह ट्रेन खुलेगी और लोहरदगा, टोरी होते हुए डाल्टनगंज में सुबह में 3:40 पर पहुंचेगी. गढ़वा रोड में यह ट्रेन सुबह के 4:15, वहीं या ट्रेन चोपन सिंगरौली होते हुए मदार (अजमेर) तक जाएगी. अजमेर से यह ट्रेन रविवार को 1:50 पर खुलेगी और गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर शाम 5:05 पर पहुंचेगी. जबकि डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन 5:37 पर पहुंचेगी.

Read more

Local News