Tuesday, May 20, 2025

झारखंड में हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी. साथ ही निचले इलाकों में पानी भरने से उनकी परेशानी भी बढ़ गयी.

Share

रांचीः झारखंड के कई जिलों में आज मंगलवार जमकर बारिश हुई. राजधानी रांची का आलम ऐसा रहा कि दोपहर के वक्त सड़कों पर शाम सा नजारा बन गया था. लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है.

इसके साथ ही बेमौसम बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी है. राजधानी के निचले इलाकों में नाली का पानी सड़कों पर बहने लगा. कई जगह पेड़ उखड़ गये हैं. रांची में सदर थानाक्षेत्र के पास पेड़ गिरने से दो लोग घायल हो गये हैं. मौसम केंद्र, रांची के मुताबिक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से झारखंड के ज्यादातर इलाकों के मौसम में बदलाव आया है. सबसे ज्यादा बारिश देवघर के सिकटिया में 53.6 मिमी रिकॉर्ड हुआ है.

झारखंड में देह झुलसाती गर्मी से मिली राहत

पिछले 24 घंटे में झारखंड का अधिकतम तापमान डाल्टनगंज में 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. आम तौर पर मई के महीने में डाल्टनगंज का पारा पिक पर रहता है. मौसम केंद्र के मुताबिक अगले 24 मई तक राज्य के अलग-अलग इलाकों में बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है. 20 मई को रांची के अलावा चतरा, गुमला, लातेहार, हजारीबाग, लोहरदगा, बोकारो, दुमका, जामताड़ा, धनबाद, रामगढ़, पाकुड़, गोड्डा, सरायकेला-खरसांवा और पश्चिमी सिंहभूम के लिए मौसम केंद्र में ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा था.

अगले कुछ दिनों तक डिस्टर्ब रहेगा मौसम

21 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र यानी देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. 22 मई को तेज हवा और वज्रपात की संभावना के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

People got relief from heat due to rain in Jharkhand

23 मई को उत्तर-पूर्वी क्षेत्र को छोड़कर राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवा और वज्रपात की संभावना है. इस दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. लेकिन 24 मई को फिर उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में तेज हवा और वज्रपात की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट की घोषणा की गई है.

Read more

Local News