Thursday, May 1, 2025

झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. रांची सहित झारखंड के कई इलाकों में तेज हवा के झोंके के साथ बारिश हुई है.

Share

रांची: उत्तरी बांग्लादेश और आसपास के इलाके में बने अपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ लाइन के प्रभाव से गुरुवार की दोपहर बाद से राजधानी रांची सहित कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया गुरुवार की दोपहर के बाद अचानक आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवा के झोंके के साथ बारिश शुरू हो गई. आसमान में काले बादलों की वजह से दिन में ही अंधेरा छा गया. इस कारण वाहन चालक अपनी गाड़ियों की लाइट ऑन कर गाड़ी चलाते देखे गए. वहीं तेज हवा के झोंके के कारण एहतियातन बिजली विभाग ने कई इलाकों में पावर सप्लाई रोक दी थी.

2 और 3 मई को भी आंधी-बारिश का येलो अलर्ट

मौसम केंद्र रांची ने 2 और 3 मई को राज्य के उत्तर पश्चिमी भागों को छोड़कर राज्य के शेष सभी भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के झोंके के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की भी संभावना है.

4 मई को इन इलाकों में आंधी और वज्रपात का येलो अलर्ट

मौसम केंद्र रांची ने अपने ताजा मौसम पूर्वानुमान में 4 मई को उत्तरी भागों को छोड़कर राज्य के शेष भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ-साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का भी अनुमान है.

लोगों को गर्मी से मिली राहत

पिछले कुछ दिनों से आसमान में बादल बनने और कई इलाकों में छिटपुट बारिश से झारखंड के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. रांची, जमशेदपुर, डालटनगंज, बोकारो, चाईबासा सहित कई शहरों का अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे आ गया है. मौसम केंद्र रांची के पुर्वानुमान के अनुसार 04 मई तक मौसम इसी तरह का बना रहेगा और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलती रहेगी.

पलामू में भीषण गर्मी के बीच राहत की बारिश

इधर, भीषण गर्मी के बीच गुरुवार को पलामू में भी राहत भरी बारिश हुई है. पलामू का इलाका भीषण गर्मी की चपेट में है. इस बीच गुरुवार के दोपहर 2:40 से 3:40 तक लगातार बारिश हुई है. इस दौरान काफी देर तक ओलावृष्टि भी हुई. बारिश के कारण पलामू के मौसम का मिजाज बदल गया. गुरुवार को पलामू का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि बारिश के बीच कई इलाकों में वज्रपात हुआ है. जिसमें मवेशियों की मौत हुई है.

आपको बता दें कि 25 अप्रैल को पलामू का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. लेकिन बारिश के बाद अब लोगों को गर्मी से राहत मिली है. गुरुवार की हुई बारिश से लोगों को राहत जरूर मिली है, लेकिन कई इलाकों में सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम फेल नजर आया. कई इलाकों में नाली का पानी रोड पर आ गया और गंदगी फैल गई है. वहीं तेज बारिश और आंधी के कारण कई इलाकों में बिजली गुल हो गई.

Read more

Local News