Thursday, April 3, 2025

झारखंड में मॉब लिंचिंग, युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला

Share

झारखंड के चतरा जिले में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आयी है. एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पीट-पीटकर मार डाला. युवक जंगल में गांव के 4 लोगों को लूटने की कोशिश कर रहा था.

झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटना हुई है. एक युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार दिया है. घटना चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र में हुई है. सौरु नावाडीह गांव में लूटपाट के आरोपी को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला. मृतक की पहचान राजो गंझू (20) के रूप में हुई है. उसके पिता का नाम फागू गंझू है. मृतक लावालौंग थाना क्षेत्र के हेडुम गांव का रहने वाला था.

4 लोगों पर जंगल में 3 लुटेरों ने किया हमला

लावालौंग साप्ताहिक हाट से 4 लोग सोमवार की शाम एक बाईक पर सवार होकर सौरु नावाडीह गांव जा रहे थे. इसी दौरान हांहे-सौरु नावाडीह के बीच जंगल में लूटपाट के इरादे से 3 लुटेरे जंगल से निकले और बाईक को धक्का मार दिया. बाईक पर सवार सभी 4 युवक सड़क पर गिर गये. इसके बाद लुटेरों ने अपना काम शुरू कर दिया. युवकों को लूटने लगे.

लूटपाट करने वालों ने ग्रामीणों पर धारदार हथियार से किया वार

बाईक सवार युवकों ने इसका विरोध किया. दोनों पक्षों में मारपीट हुई. लुटेरों ने धारदार हथियार से ग्रामीणों पर वार कर दिया. इसमें 2 ग्रामीण जख्मी हो गये. इसी बीच, साप्ताहिक हाट से कुछ लोग उस रास्ते से गुजर रहे थे. ग्रामीणों को देख 2 लुटेरे जंगल में भाग गये. ग्रामीणों ने एक लुटेरे को पकड़ लिया और उसे गांव ले आये. लूटपाट में शामिल युवक की गांव में जमकर पिटाई की गयी. सामूहिक पिटाई से उसकी मौत हो गयी.

पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया

मॉब लिंचिंग की इस घटना के बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एक महीना पहले भी चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र में ग्रामीणों की भीड़ ने एक युवक की जान ले ली थी. यह घटना शिला ओपी के बाजारटांड़ में हुई थी.

समय पर आती पुलिस, तो बच जाती युवक की जान

लुटेरे को जब ग्रामीण पीट रहे थे, तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने इस पर ध्यान नहीं दिया. सूचना मिलते ही अगर पुलिस आ गयी होती, तो युवक की जान बच सकती थी. पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ मंगलवार सुबह गांव पहुंचे. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.

Read more

Local News